हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

  • चार दिन पूर्व हुए हत्या का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत)

थाना उदयपुर अंतर्गत चैकी केदमा के ग्राम मतरिंगा में विगत मंगलवार को हत्या का मामला सामने आया था। जिसका आरोपी फरार चल रहा था उसे चैकी केदमा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम मतरिंगा निवासी घसिया राम प्रातः 6बजे करीब ग्राम सितकालो राशन लेने जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में पंच राम को भी अपने साथ राशन लेने जाने के लिये सोसायटी चलने को बोला। पंचराम साथ में ना जाकर घसिया राम को गाली गलौच करने लगा। हाथ में रखे लोहे का करछुल खाना बनाने का पलटा से सिर पर वार कर दिया। घंसिया राम वहीं गिर कर बेहोश हो गया। काफी मात्रा में सर से खून निकल कर जमीन के चारो और फैल गया था। बेहोशी की हालत में उसे जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर ईलाज के लिए दाखिल कराया गया। जहां ईलाज के दौरान घसिया राम की मौत हो गयी। हमले का आरोपी पंचराम घटना के बाद गांव से सटे धौंराबारी जंगल जोकि कोरबा जिले में आता है, वहां जाकर छुप गया। सरगुजा एस. पी. आरएस नायक के निर्देशन में चैकी प्रभारी आरएन यादव आरोपी की पतासाजी में जुटे हुये थे। सुत्रों से पता चला की आरोपी लोहे के करछुल के साथ झगराखाण्ड जंगल में छिपा है कि सूचना पर घेराबन्दी की गयी । पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा परंतु सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे के औजार को भी जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में दिल साय कुजूर, आरक्षक संजय एक्का, राजू एक्का, हरिनंदन सोरी एवं बलबीर मिंज सक्रिय रहे। पुलिस ने मामले में धारा 294, 506बी, 323, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।