सरगुजा : लुण्ड्रा से जमदरा मे बघेल और सिंहदेव ने लगाई चुनावी दहाड……..

अम्बिकापुर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के जमदरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब, किसान, मजदूर के साथ है और हमेशा हमारी योजनाएं उनको ही सामने रखकर बनती है। रोजगार गारण्टी से लेकर खाद्यान्न सुरक्षा तक, शिक्षा के अधिकार से लेकर स्मार्ट कार्ड तक सभी योजनाएं जरूरत मंद लोगों को ध्यान में रखकर बनते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सोच और उनकी सरकार आमजनों को लाभ पहुंचाने और गरीब, आदिवासीयों को आगे बढ़ाने की है।

प्रदेशाध्यक्ष श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार का पूरा ध्यान किसानों पर है एनडीए के शासनकाल में धान के समर्थन मूल्य में मात्र 60 रूपये का इजाफा हुआ। लेकिन पिछले दस वर्ष में धान के समर्थन मूल्य में दोगुना से भी अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है और यह इस बात की ओर इशारा करता है कि यूपीए सरकार ने हमेशा ही आमजनों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। कांगे्रस ने जो भी घोषणा की उसे पुरा करके दिखाया और वर्तमान में जो घोषणा पत्र जारी हुआ है, सरकार बनने पर उसे भी पुरा किया जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारा सरगुजा आदिवासी बाहुल इलाका है और यहां के लोगों ने हमेशा से कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास जताया है। क्योंकि कांगे्रस कभी झूठ नहीं बोलती, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में जर्सी गाय बांटने की घोषणा की थी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, किसानों को बिजली बिल माफ करने की बात कही थी, लेकिन ना तो जर्सी गाय मिले और ना ही युवाओं को बेराजगारी भत्ता और तो और किसानों  व गरीबों को बिजली माफ होने की जगह एकल बत्ती कनेक्शन में भी हजारों रूपये बिजली का बिल थमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह आप विचार किजिये कि किसने धोखा दिया और कौन आपकी छोटी-छोटी जरूरतों को कानून के रूप में आपका अधिकार बना कर दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में झूठे लोगों को सबक सिखाया है और 8 में से 7 सीट हमें दिया है,अतः लोकसभा चुनाव में भी कांगे्रस को जीतायें।

लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व मोदी सरगुजा में आये थे और लाल किला बनाकर भाषण दे गये और जब वे गये तो यहां का लाल किला तो ढहा ही, भाजपा सरगुजा से पूरी तरह साफ हो गई और सरगुजा की 8 में से 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ, यह इस बात का प्रतिक है कि सरगुजा की जनता झूठे वादे करने वाले लोगों का समर्थन नहीं करेगी और एक बार लोकसभा में कांग्रेस को बहुमत देकर यह बता देगी कि झूठे वादा करने वालों को अब हम स्वीकार नहीं करेंगे।

जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि समुचा सरगुजा ही कांग्रेस का गढ़ रहा है और आज एक बार फिर 8 में से 7 सीटों पर जीत ने यह बता दिया है कि सरगुजा के किला को ध्वस्त करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें स्वास्थ्य, पेंशन और आवास का अधिकार सबके लिये कानून बनाने की बात कही है और आप सभी का सहयोग रहा तो मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, खाद्यान्न सुरक्षा, स्मार्ट कार्ड के बाद अब यह कानून भी बनेगा।

कार्यक्रम को रणजीत प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, कैलाश अग्रवाल सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अमीत सिंह, कृपाशंकर गुप्ता, मधु दीक्षित सहीत काफी संख्या में कांगे्रसजन व आमजन उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल रायगढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमदरा में पहुंचे जहां पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होकर रायपुर के लिये प्रस्थान किये।
आशीष वर्मा