संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद..

BJP SURGUJA MEATING
BJP SURGUJA MEETING

अम्बिकापुर

भारतीय जनता पार्टी सरगुजा लोक सभा के अंतर्गत तीनों जिले के पदाधिकारीयों की बैठक राजमोहिनी देवी भवन में आयोजित की गई बैठक में    सरगुजा लोक सभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा लोक सभा के संयोजक श्री कृष्णकुमार राय एवं वरिष्ठ नेता श्री शिवप्रताप सिंह जी उपस्थिति में बैठक का शुभारम्भ भारत माता, डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि श्री कृष्णा राय, रामविचार नेताम संभागीय, संगठन मंत्री श्री बिधान चन्द कर जी, श्री अनिल सिंह मेजर एवं श्री विजय अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का प्रारम्भ करते हुए प्रदेष के गृह मंत्री श्री राम सेवक पैंकरा ने पार्टी के प्रदेष एवं केन्द्र के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को  निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने की अपील करते हुए, कहा कि हम 2008 में हमारे पास चार विधायक थे, लेकिन हमने लोक सभा चुनाव में कर्मठता के साथ और एक लाख साठ हजार वोटो से जीता।  पूरा देष की जनता नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री मंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक साथ खड़ी है। हम सब मिलकरके मिषन 2014 को कामयाब करेंगें और सरगुजा लोक सभा को भारी बहुमत से जीतेंगें। मुझे पूर्ण विष्वास है कि एक -एक कार्यकर्ता इस देष को विष्व के सर्वोच्च षिखर पर ले जाने के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेंगें। छत्तीसगढ सरकार की उपलब्धियों को जिक्र करते हुए  उन्होने कहा कि गांव, गरीब, किसान, युवा, छात्र एवं महिला शःषक्ति करण के साथ साथ छत्तीसगढ की ढाई करोड की जनता का सर्वांगिण विकास का काम छ.ग. के लोक प्रिय मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने किया है, और  इसी लिए जनता ने तीसरी बार जनादेष दिया है। छत्तीसगढ के विकास का पूरा श्रेय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी एवं मा. लालकृष्ण आडवाणी जी को जाता है, जिन्होने छत्तीसगढ का निर्माण कर छत्तीसगढ जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाये।
मुख्य अतिथि के आसंदी पर बोलते हुए कृष्णा राय जी ने सरगुजा लोक सभा को जीतने का आहवान करते हुए कहा कि विधान सभा में कांग्रेस की सात सीटे हैं, और भाजपा एक सीट पर है, जब चुनौतियां होती है, तो चुनौती को स्वीकार करके भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता गावं-गांव घर-घर जाकर भाजपा का अलख जगायेगा, और भारतीय जनता पार्टी सरगुजा लोक सभा को भारी बहुमत से जितायेगा। चुनौतीयां हो तभी काम करने में मजा आता है, उन्होने मंच पर विराजमान सभी वरिष्ठ नेताओं एवं भाजपा पदाधिकारीयों से आहवान किया कि अगर चुनाव जीतना है तो सब को एक होकर संगठित भाव से निष्ठापूर्वक और इमानदारी के साथ मतदान केन्द्र पर कार्यकर्ताओं की टीम निर्माण करनी होगी और जो टीम पोलिंग बुथ जीतेगा वही चुनाव जीतेगा।

BJP MEETING IN SURGUJA
BJP MEETING IN SURGUJA

छत्तीसगढ शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री रामविचार नेताम जी ने कार्यकर्ताओं से आहवान करते हुए कहा कि पूरे देष की जनता आषा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रही है और हम सब का कर्तव्य है कि हम सब देष की जनता की उम्मीदो पर खरे उतरे और उनके साथ मिलकर इतिहास बनाने के लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनायेे जिसके लिए सरगुजा लोक सभा को जीतना आवष्यक है, सरगुजा लोक सभा में प्रत्याषी कोई भी हो हमारा प्रत्याषी भारतीय जनता पार्टी और कमल निषान है। इसी संकल्प के साथ आगे भी देष हित में कार्य करना है।
भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्री बिधान चन्द कर जी ने संगठनात्मक वृत्त लेते हुए तीनों जिलो के एक -एक पदाधिकारी से पार्टी के कार्यक्रमों की विषय वार जानकारी ली और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आवष्यक निर्देष दिए एवं लोक सभा चुनाव जीतने की दृष्टि से सभी पदाधिकारियों से बिन्दु वार सुझाव भी ली एवं संसदीय सम्मेलन के सम्बंध में भी मतदान केन्द्र अनुसार बैठकें एवं कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर निर्देष दिय तथा 01 मार्च 2014 को संसदीय सम्मेलन की तिथि तय किया गया, 1 से 7 फरवरी तक सरदार पटेल की स्टैचु आॅफ युनीटी के लिए लौह संग्रह प्रत्येक ग्राम पंचायत से करना है एवं 11 फरवरी से 17 फरवरी तक एक नोट एक वोट के अंर्तगत घर-घर, व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुंचना है। साथ ही इस मौके पर उन्होंने जषपुर राजा श्री रणविजय सिंह जूदेव जी को भाजपा छत्तीसगढ से राज्यसभा के सदस्य र्निविरोध चुने जाने पर बधाई दी ।
वरिष्ठ नेता एवं हस्त षिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर ने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान करते हुए कहा कि विधान सभा की हार से देष और प्रदेष में हमारा सम्मान कम हुआ है, और इस सम्मान और स्वाभिमान के लिए सरगुजा लोक सभा जीतना होगा। सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होने कहा 50 वर्षों में कांग्रेस के शासन की तुलना में हमारे यषस्वी मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह जी ने 10 वर्षों में ही  वह समस्त कार्य करके दिखाया है जिससे छत्तीसगढ की जनता के साथ – साथ देष के राजनीतिक परिदृष्य में भी एक मिसाल कायम किये हैं। जिसके लिए यह भी आवष्यक है कि जन-जन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुॅचे इसकी योजना बनाकर घर-घर, व्यक्ति-व्यक्ति तक जानकारी निरंतर देना है।
सह संयोजक विजय अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देष को यदि समृद्धषाली, वैभवषाली, बनाना है तो देष का प्रधानमंत्री मोदी को बनाना होगा, उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर नरेन्द्र मोदी द्वारा प्ररित स्टैचु आॅफ युनीटी के लिए लौह संकलन करने से सम्बंधित विषयों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसा साधारण परिवार से आया हुआ व्यक्ति ही गरीब व किसान की समस्याओं को समझ सकता है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देष के महान नेता किसान पूत्र सरदार बल्लभ भाई पटेल की एकता के प्रतीक स्वरूप विषाल प्रतिमा बनवाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का साहस दिखाया है।
कार्यक्रम का समापन उद्बोधन करते हुए राज्य सभा सदस्य वरिष्ठ नेता श्री षिवप्रताप सिंह जी ने कहा कि सभी लोगों से सभी मत भेद भुलाकर एक जुट होकर के लोक सभा में जो भी प्रत्याषी हो कमल निषान को अपना प्रत्याषी मान कर हम सब काम करेंगें तो भारतीय जनता को सरगुजा लोक सभा जीतने से कोई रोक नहीं सकता, सभी का अभिनंदन एवं वंदन करते हुए सभी से अपील की कि आज देष की मांग है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी की सरकार बने और हम सब इस पुनीत कार्य में सहभागी बने ऐसी मंगलकामना की।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन सूरजपुर जिले के जिलाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव में अभी से जुटकर कार्य करने का आहवान किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सरगुजा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन सूरजपुर जिले के महामंत्री राजेष अग्रवाल एवं सरगुजा जिले के महामंत्री श्री अम्बिकेष केषरी ने किया।
उक्त बैठक में प्रदेष कोषाध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेषाध्यक्ष अनुराग सिंह देव, ललन प्रताप सिंह भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष अखिलेष सोनी, पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैंकरा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिषुन सिंह, महापौर प्रबोध मिंज, सभापति त्रिलोककपुर कुषवाहा, मार्कफैड के पूर्व अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता, राजाराम भगत, बलरामपुर जिलाध्यक्ष आर.के पटेल, सेवा राम अग्रवाल, पी.आर. कष्यप, चरण सिंह अग्रवाल, श्रीमती गीता घोषाल, श्रीमती सावित्री जायसवाल, भारत सिंह सिसोदिया रामलखन सिंह पैकरा, राजकुमार अग्रवाल, ओमप्रकाष जायसवाल, अमलेष सिंह, षिवनाथ यादव राजकुमार बंसल सहित  तीनों जिले के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चे के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्टो के संयोजक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, निगम के पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।