छत्तीसगढ़ : निरीक्षण पर निकले मंत्री.. कहा- बरसात से पहले पुलिया बन जानी चाहिए…

अम्बिकापुर। सरगुज़ा ज़िले के बतौली में पुलिया निर्माण का निरीक्षण करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बारिश के पहले पहले यह पुलिया चलने योग्य बन जानी चाहिए। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया की क्षेत्र के आसपास की सड़कें और पुलिया निर्माण तेजी से पूरा कर क्षेत्रीय जनता को बारिश के मौसम में होने वाली परेशानी से बचाया जाए।

गौरतलब है की मंत्री अमरजीत भगत आज अपने सीतापुर दौरे के दौरान अम्बिकापुर से मंगरेलगढ़ी मार्ग पर सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने नवानगर, कर्रा, पौड़ीकला, अड़ची, कालीपुर, चिरगा, बतौली में सड़क-पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही बरगवां चौक पर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्री प्रतीक्षा स्थल की मरम्मत के लिए अधिकारियों का निर्देशित किया।