प्रशासनिक सेटिंग से HDFC बैंक ने हड़प ली अनुदान की राशी.. कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

अम्बिकापुर जिले में सरकारी पैसे के बंदरबांट का एक नया मामला सामने आया है. संभाग मुख्यलाय अम्बिकापुर में खादी ग्रामोद्दोग व जिला अन्त्व्याव्सायी विभाग के साथ एच डी ऍफ़ सी बैंक द्वारा सांठ-गाँठ कर लाखो की हेरा फेरी की शिकायत कलेक्टर से की गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्व विजय सिंह तोमर ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि एच डी ऍफ़ सी बैंक द्वारा विभाग के साथ सेटिंग कर हितग्राहियों के साथ धोखा धडी की जा रही है. दरअसल आरोप यह है की विभाग से मिलने वाले लोन में शासन द्वारा अनुदान दिया जाता है और बाकी की रकम बैंक द्वारा फाइनेंस की जाती है. लेकिन यहाँ पर हितग्राहियों को लोन देने के पर अनुदान की राशी का आधा से अधिक हिस्सा बैंक द्वारा वापस ले लिया जाता है. और कमीशन के तौर पर इस राशी का बन्दर बाँट विभाग और बैंक मिल कर करते है.. लिहाजा लोगो की इस समस्या की शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की गई है..

मांग पत्र के पहले ही निकल गया स्वीकृति आदेश

शिकायत पत्र में दस्तावेजो के साथ यह भी उल्लेख किया गया है कि विभाग से बैंक की सेटिंग इतनी जबरदस्त है की योजना की मांग बाद में की जाती है और स्वीकृति आदेश पहले ही निकल जाता है.. एक मामले में 20 जून 2017 को अन्तव्याव्सायी विभाग को बैंक ने मांग पत्र दिया है और उक्त मांग की स्वीकृति मांग पत्र दिनांक से पहले ही 31 मार्च 2017 को दी जा चुकी है.. इन सभी दस्तावेजो के आधार पर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और कार्यवाही करें की मांग की गई है. साथ ही बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कारने और हितग्राहियों की राशी वपस दिलाने की मांग भी की गई है..