बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे लोगो की पहचान करने पुलिस निकली बस्तियो मे..

SURGUJA POLICE
SURGUJA POLICE

पहले भी शुरु किया गया था पुलिस ने अभियान

फिर से बढ रही है शहरी क्षेत्र मे बढ रही चोरी,लूट की वारदातो

सीएसपी की अगुवाई मे शुरु अभियान अब तक था ठंडे बस्ते मे

अम्बिकापुर

सरगुजा पुलिस को विभिन्न सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रहा है कि जिला सरगुजा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर से व्यवसाय एवं अन्य कार्य हेतु लोग आकर किराये के मकान में निवास कर रहे हैं किन्तु इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाना एवं प्रशासन को मकान मालिकों द्वारा नहीं दी जा रही है। जिले में बाहर से आने वाले लोगों के द्वारा भी अपना मुसाफिरी एवं अन्य विवरण संबंधित थाने में दर्ज नहीं करवा रहें हैं। विषय की गंभीरता को देखते हुए शहर के बाहरी इलाकों में कोतवाली एवं गांधीनगर पुलिस द्वारा किराये के मकान में रहने वाले लोगों की चेकिंग करके मकान मालिकों से जानकारी प्राप्त की गई। पूर्व में भी अनेक बार मकान मालिकों से किराये में रहने के संबंध में पूर्ण जानकारी नजदीकी थाने में नाम दर्ज कराने हेतु आग्रह किया गया है। किन्तु मकान मालिकों द्वारा इसमें उचित पहल नहीं की जा रही है। अतः  पुनः पुलिस सरगुजा द्वारा आग्रह की जाती है कि मकान मालिक किराये में रहने वालों के संबंध में संबंधित थाने में  किरायेदारों की जानकारी, फोटो सहित दर्ज करावें। उक्त किरायेदार द्वारा यदि किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित पाये जाने तथा अपराधियों को संरक्षण देने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।