नर्सिग मे कैरियर गाइडेंस के लिए कार्यशाला का आयोजन.. नर्सिग से जुडे एक्सपर्ट रहे मौजूद …

अम्बिकापुर. नर्सिंग किसी भी अस्पताल के लिए रीड की हड्डी होती है.. नर्सिंग के पेशे से जुडे लोग मरीजो के बेहतर स्वास्थ की निगरानी डाक्टर से ज्यादा करते हैं.. लेकिन बीएससी नर्सिंग के सरकारी अस्पताल मे नौकरी पाने के अळावा और क्या क्या अवसर मिल सकते है.. इस विषय को लेकर आज अम्बिकापुर के राजमोहनी कृषि महाविद्यालय के आडोटोरियम मे एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया.. जिसमे सरगुजा संभाग के सभी नर्सिंग कालेजो के छात्र छात्राओ के अलावा प्रदेश भर से एक्सपर्टो की मौजूदगी रही..

nursing 2 1
कार्यशाला मे मौजूद नर्सिंग के छात्र छात्राए

दरअसल अम्बिकापुर से लगे सोनवाही मे संचालित मदर टेरेसा कालेज आफ नर्सिंग कालेज द्वारा आयोजित इस वर्कशाप मे .. बीएससी नर्सिंग की पढाई कर निकलने वाले छात्र छात्राओ को कैरियर गाईडेंस पर स्पीच देने के लिए दुर्ग शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य रमा राजेश , अम्बिकापुर शासकीय नर्सिंग कालेज की प्राचार्य के अळावा शासकीय मेडिकल कालेज के सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डाक्टर एसपी कुजूर , शासकीय राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय के डीन व्ही के सिंह समेत कई एक्पर्ट की टीम मौजूद थी.. गौरतलब है नर्सिंग के छात्र छात्राओ के कैरियर गाईडेंस के लिए पिछले 4 वर्ष से मदर टेरेसा कालेज आफ नर्सिंग के डायरेक्टर आर के सिंह द्वारा लगातार कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. जिससे छात्र छात्राओ को अपना बेहतर कैरियर चुनने मे सुविधा भी हो रही है..