अम्बिकापुर : विधायक सिंहदेव ने सत्तीपारा वार्ड मे लगाई चौपाल..

अम्बिकापुर
आप सभी की सहमति और सहयोग हो तो देवान तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिये भी  प्रयास किया जा सकता है, ताकि वार्ड की सुन्दरता और स्वच्छता दोनों बनी रहे। यहां पर स्थान भी काफी है छोटे फूलदार पार्क भी विकसित किया जा सकता है। जिससे वार्ड की सुन्दरता बढ़ेगी।
उक्ताशय नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सत्तीपारा वार्ड क्रमांक 22 में चैपाल के दौरान कही। श्री सिंहदेव ने कहा कि जिस तरह की शिकायतें निगम क्षेत्र के वार्ड से लगातार मिल रही है, उससे ऐसा प्रतित होता है कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी निगम क्षेत्रों में दौरा कर जनसमस्या निवारण शिविर कभी लगाते ही नहीं है, यदि निगम के द्वारा वर्ष में एक बार भी सभी वार्डों का दौरा कर जन समस्या निवारण की दिशा में प्रयत्न किया जाये तो निगम की छोटी-छोटी समस्याएं स्वयं ही दूर हो जायेंगी। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर जन समस्या निवारण शिविर लगा लोगों की समस्या दूर करने के लिये मैं पहल करूंगा, ताकि आमजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं से वंचित न होना पड़ें। वार्ड क्रमांक 22 सत्तीपारा में देवान तालाब के पास नेता प्रतिपक्ष के चैपाल में लोगों ने कई तरह की शिकायतें गिनाई। देवान तालाब में गंदी नालियों से पानी का मिलना, देवान तालाब के पास हैण्डपंप से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं होने से गंदगी, तालाब की सफाई, सार्वजनिक शौचाल निर्माण की मांग, जल की समस्या सहित कई समस्याओं का आवेदन लोगों ने सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में वार्डवासियों ने जरूरत मंद पात्रता रखने वाले परिवारों के नाम बीपीएल में नहीं होने की भी शिकायत की, जिसके संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जांच कराकर पात्रता वाले परिवारों  के राशन कार्ड बनाने हेतु पहल किया जायेगा। वहीं हैण्ड की मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने आचार संहिता समाप्त होने पर विधायक मद से हैण्डपंप की सुविधा प्रदान करने की बात कही। इस दौरान शहरी ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, दुर्गेश गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह धंजल, राजू सोनी, अजय सोनी, मोनू सिन्हा, पूनम सोनी, गुड्डू बम्बईया, रिता सेन, विश्वनाथ ठाकुर, प्रकाश केशरी, दिपक मिश्रा, पदमावती, शांति देवी सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।