अम्बिकापुर :कलेक्टर और एसपी ने किया ग्रीष्म कालीन खेल शिविर का उद्घाटन..

अम्बिकापुर 10 मई 2014
  • खेल से निखरती है प्रतिभा-कलेक्टर
  • 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का शुभारम्भ
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में 30 मई तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के उद्घाटन अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन और टीमभावना का विकास होता है। खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है तथा खेल के माध्यम से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। जीवन में पढ़ाई और खेल का बराबर महत्व है। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले बच्चों से कहा कि पढ़ाई के अलावा अपने दिनचर्या में खेलों को भी स्थान दें। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से खेल शिविर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भेजने का आग्रह किया। श्रीमती सैन ने बच्चों से कहा कि शिविर में भाग लेते समय आनंद के साथ खेलें और नए दोस्त बनाए। उन्होंने आशा जताई कि शिविर के माध्यम से नए प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार होंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर खिलाडि़यों को खेल से संबंधित किट का वितरण भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है और यहां से अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने खिलाडि़यों और कोच से खेल के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बरतने कहा है। उन्होंने बताया कि जिले में खेल के विकास के लिए पहल की जा रही है। गांधी स्टेडियम में इनडोर गेम्स काम्पलेक्स निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति हो गई है। इसी तरह पी जी काॅलेज ग्राउण्ड में हैण्ड बाॅल कोट और पाॅलीटेक्निक काॅलेज में क्रिकेट मैदान बनाने के लिए प्रारम्भिक स्तर पर सहमति हो गई है। श्री सुन्दरराज ने खिलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना को विकसित करने का संदेश दिया। SUMMER GAMES 2
खेल स्थल हेतु निरीक्षण
कलेक्टर एवं एसपी ने गांधी स्टेडियम परिसर स्थित विभिन्न खेल मैदानों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शतरंज कक्ष का अवलोकन करते हुए कहा कि जल्दी ही बड़े कक्ष बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने इनडोर गेम्स काम्पलेक्स के लिए स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां पर जगह खाली करने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने लाॅन टेनिस कोट का अवलोकन करते हुए खिलाडि़यों से मुलाकात की। उन्होंने कोट में फ्लड लाईट एवं जाली लगाने आश्वस्त किया है।
गौरतलब है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 31 मई तक खेल शिविर का आयोजन निःशुल्क किया जा रहा है। शिविर प्रातः 5 से 7.30 बजे तथा सायं 5 से 6.30 बजे तक लगाया जाएगा। इस शिविर में 8 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं। शिविर के तहत फुटबाल, व्हालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, शतरंज, ताईक्वांडों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम में, हैण्डबाल का प्रशिक्षण पीजी काॅलेज ग्राउण्ड में तथा तैराकी का प्रशिक्षण गांधीनगर अम्बिकापुर स्थित तरण ताल में दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर खेल संघों के प्रतिनिधि अभिावावकगण एवं लगभग 300 बच्चे शामिल हुए।