घर में घुसा कोयले का ट्रक..सार्ट शर्किट होने से फेल हुई स्टेयरिंग

मिट्टी का मकान हुआ क्षति ग्रस्त

सरगुजा  

बतौली से निलय 

लुंड्रा थाना क्षेत्र के लमगाँव में कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा जिससे मिट्टी का बना घर क्षति ग्रस्त हो गया। घर के बाहर एक छोटी सी साइकल की दूकान में चार पांच लोग बैठे थे जो ट्रक को अपनी ओर आता देख जान बचाकर भागे। दरअसल रघुनाथपुर के कोल डिपो से कोयला लेकर रायगढ़ जा रहे वाहन में शॉर्टसर्किट होने से इंजन बंद हो गया व गाड़ी का अन्य सिस्टम लॉक हो जाने की वजह से स्टेरिंग लॉक हो गया जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी। गाड़ी की रफ्तार धीमी होने के वजह से गंभीर हादसा टल गया। हादसे के दौरान घर की परछी में सायकल दुकान संचालन करने वाले ने बताया कि मैं साइकिल रिपेयरिंग कर रहा था और मेरे साथ मेरे घर के वहां अगल-बगल के और पांच लोग बैठे थे जैसे ही गाड़ी घर की ओर मुड़ी हम लोगों ने अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए।

वही घर मालिक ने बताया कि वाहन के मालिक से बात हुई है वाहन के मालिक ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है उसका भरपाई हम कर देंगे लेकिन भरपाई के रूप में वाहन मालिक ने 4000  रुपये देने की बात कही जिस पर घर मालिक ने कहा कि मेरा नुकसान ज्यादा हुआ है पूरा घर अंदर तक क्रेक हो गया है। लिहाजा क्षतिग्रस्त महान का मालिक अपने नुक्सान की क्षति पूर्ती चाहता है। बहरहाल ट्रक मालिक चार हजार रुपये देने की फिराक में है और मकान मालिक को अपने नुक्सान की पूरी भरपाई चाहिए अब लुंड्रा पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।