अब फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मांग छत्तीसगढ़ की विधानसभा मे उठाएगें.. नेता प्रतिपक्ष…

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन सरगुजा संभाग के प्रतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव से मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग में दवाओं की गुणवत्ता एव नियंत्रित फार्मेसी के संचालन के साथ फार्मासिस्ट के लंबित पदों के उन्नयन हेतु आवश्यक पहल करने कि मांग की नेता प्रतिपक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया उन्होंने विधानसभा के ध्यानाकर्षण में शासन के समक्ष मामले को उठाने एव व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निराकरण की मांग करने का आश्वासन दिया
20 जून को देर शाम फार्मेसी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष से भेंट कर दवाओं के गुणवत्ता युक्त खरीदी व वितरण के लिए फार्मासिस्ट के पदों का उन्नयन समेत अन्य मांगों से अवगत कराया, ज्ञाप सौंपने पर नेता प्रतिपक्ष ने पत्र को बारीकी से अध्ययन कर मामले को संवेदनशील व जनहित से जुड़ा मान मामले को विधानसभा के ध्यानाकर्षण में उठाने व मुख्यमंत्री को उचित निराकरण करने पत्र लिखकर ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया,उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर फार्मासिस्ट के समस्याओं व मांगो के संबंध में विस्तार से चर्चा किया,फार्मासिस्टों ने उन्हें बताया कि राज्य में कई बार दवाओं के कारण अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा हैं ,जिससे जनहानि के साथ राज्य की छवि भी धूमिल हुई ,राज्य में इन घटनाओं के बावजूद ज्यादातर जगह पर दवाओं की खरीद व गुणवत्ता की जवाबदेही गैर तकनीकी व्यक्ति अथवा बाबुओं के भरोसे है,जिस कारण जरूरत व मांग अनुसार समय पर दवा स्वास्थ्य संस्थाओं को नही मिल पाता वही अप्रशिक्षित लोगो के खरीदी किये गए दवाओं के गुणवत्ता पर भी संदेह रहता है ,जो आमजन के स्वास्थ पर विपरीत असर भी डाल जाता हैं, दवाओं के नियन्त्रित एवं गुणवत्तापूर्ण खरीदी एवं आपूर्ति के साथ वितरण हेतु वर्ष2012 में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को स्वीकृत पदों को उन्नयन कर स्वास्थ्य केंद्र स्तर के साथ ब्लॉक ,जिला एवं राज्य स्तर पर पद का सृजन कर अनुभवी फार्मासिस्ट के द्वारा इन कार्यो को कराने की अनुशंसा की ताकि पूरे राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवा मिल सके साथ ही फॉर्मेसी एक्ट के भी पालन हो सके और भविष्य में पूर्व के वर्षों में हुवे अप्रिय धटनाओं को टाला जा सके,ऐसा होने पर लोगों को सही दवा मिलने के साथ फार्मासिस्ट के पद पर कार्य करने वालों को पदोन्नति का अवसर भी मिल सकेगा ,फार्मासिस्टों ने बताया कि राज्य में आज भी पूर्व में हुवे घटनाओं के बावजूद पदों का उन्नयन व सृजन तो दूर अब भी राज्य के कई जिलों में नियमो को ताक पर रखकर बाबुओं व गैर तकनीकी लोगो के भरोसे जिला स्तर पर दवा खरीदी व वितरण का कार्य कराया जा रहा है, अप्रशिक्षित लोगो द्वारा कार्य करने से गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर दवा नही खरीदी की जा रही हैं वही दवा खरीदी का बजट भी लैप्स हो रहा है ,खरीदी समय पर न होने से कई जगह दवा की भी कमी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाई पड़ती हैं, मामले को बहुत ही गंभीरता से लेते हुवे उन्होंने तत्काल विधानसभा में उठाने व उचित निराकरण कराने का आश्वासन दिया ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद वसीम ,अतुल प्रताप सिंह, सुजीत कश्यप, हेम नारायण मिश्रा,राजेन्द्र नेताम, विजय यादव,तरुण आदित्य दुबे,राम सेवक पोर्ते, सुनील नाग,सावन साय मरावी, रत्नेश देव शर्मन, महिनाथ मंडल,अरविंद भगत,सुरेंद्र यादव,अमित सिसौदिया, सुरेंद्र साहू,समेत अन्य लोग शामिल थे .