तब्लीगी जमात के 28 सदस्यों को छत्तीसगढ़ से दिल्ली किया गया रवाना.. 30 दिन से कोरबा में थे क्वारंटाइन

कोरबा. लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका पर कोरबा जिले सीईटीआई हास्टल गेवरा में पिछले 30 दिनों से क्वारंटाइन में रखे गये दिल्ली निवासी तब्लीगी जमात के 28 सदस्यों को बीते रविवार को उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा इसके पहले सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जमातियों के कोरोना टेस्ट लगातार निगेटिव आये थे..और सभी ने 28 दिन की निर्धारित क्वारंटाइन अवधि भी पूरी कर ली थी.

कोरबा में आए तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा कलेक्टर किरण कौशल को आवेदन प्रस्तुत कर अपने गृह नगर दिल्ली जाने की अनुमति चाही गई थी. कलेक्टर ने जमातियों के सामूहिक आवेदन पर उन्हें मुस्तफाबाद उत्तर पूर्व दिल्ली जाने की इजाजत दी है. सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग व शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं. सभी जमातियों को दिल्ली पहुंचने पर वहां के जिला प्रशासन को सूचित करने और तय दिशा निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए गये हैं.