डॉ. चरणदास महंत नें लांस नायक हनुमन थप्पा को दी श्रद्धांजलि

कोरबा

सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिम स्खलन में 5 दिन तक दबे रहने के बाद भी मौत को मात देने वाले लांस नायक हनुमन थप्पा ने अंतत: वीरगति को प्राप्त किया है। उनकी शहादत पर पूर्व केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत नें अपनी श्रद्धंजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश ने एक सच्चा देशभक्त खो दिया है।  हनुमन थप्पा नें सियाचिन ग्लेशियर के ऊँचे पर्वत पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और शहीद को प्राप्त हुए। उनमें गजब का साहस था और बर्फ के ढेर के  नीचे दबे रहने के बाद भी मौत को मात दी। अंतत: उन्हें बचाया नहीं जा सका और देश ने एक और सपूत खो दिया। समूचा भारत उनको नमन और बलिदानी परिवार को प्रणाम करता है। डॉ. महंत ने हनुमन थप्पा की आत्मा की शांति एवं परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है।