कोल परिवहन के प्रशासनिक निर्णय का शुरू हुआ विरोध

 (सूरजपुर) बिश्रामपुर

अदानी प्रबंधन द्वारा सरगुजा जिले की परसा केते खदान से कमलपुर रेलवे साईडिंग तक किए जा रहे कोयला परिवहन मार्ग को परिवर्तित कर उदयपुर के सोनतरई, खम्हरिया, लैंगा, महंगई, केतका, गेतरा चौक, मानी चौक, सपकरा, डेडरी, सतपता, बिश्रामपुर, जयनगर, सिलफिली होते हुए कमलपुर रेलवे साईडिंग निर्धारित किए जाने के प्रशासनिक निर्णय से क्षेत्रवासियों में व्यापक आक्रोश है। राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों सहित श्रमिक संगठनों ने इस प्रशासनिक निर्णय का एक स्वर में विरोध करते हुए कहा है कि कोयला परिवहन ठप करके उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि अभी अदानी माइनिंग की सरगुजा जिले के परसा केते खदान से उदयपुर, लखनपुर, सांडबार बेरियर से बाईपास आमगांव, महावीरपुर से हाईवे होते हुए कमलपुर रेलवे साईडिंग तक ट्रीप ट्रेलरों से कोयला परिवहन किया जा रहा है। कोयला परिवहन में लगी हैवी ट्राला वाहनों के चपेट में आने से सड़क दुर्घटनाओं में मौतों से कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने का हवाला देकर बीते शनिवार को अंबिकापुर एवं सूरजपुर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अंबिकापुर में संयुक्त बैठक हुई थी। बैठक में सरगुजा कलेक्टर ऋतु सैन की पहल पर जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अदानी माइनिंग के परसा केते खदान से कोयला परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग का चिन्हांकन करते हुए निर्देश जारी कर दिया गया कि आगामी सप्ताह से परसा केते खदान से सोनतरई, खम्हरिया, लैंगा, महंगई, केतका, गेतरा चौक, मानी चौक, सपकरा, डेडरी, सतपता, बिश्रामपुर, जयनगर, सिलफिली होते हुए कमलपुर रेलवे साईडिंग तक कोयला परिवहन किया जाएगा। प्रशासनिक निर्णय से आक्रोशित जनप्रतिनिधियों सहित राजनैतिक,सामाजिक एवं श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से आंदोलन की तैयारी प्रारंभ कर दी है।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गोयल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अनूप सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह नारायण सिंह, बिंदा देवी सांवरे, जनपद सदस्य पवन अग्रवाल, सज्जाद खान, सरपंच बिमला देवी, फूलचंद, कांग्रेस नेता छतरलाल सांवरे, एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा, बीएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री सुजीत सिंह, भाजपा नेता ललित गोयल, कांग्रेस नेता रमेश दनौदिया, पार्षद चंदन सिंह, छात्र नेता जाकेश राजवाड़े, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा सिंह, व्यापार संघ के खजानचंद जिंदल, हरिजन नेता लखनलाल कुर्रे, भाजपा मंडल के महामंत्री शितिकांत स्वाई ने अपने-अपने अंदाज में उक्त प्रशासनिक निर्णय का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि जानलेवा निर्णय थोपकर प्रशासन जनता को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश न करे। लोगों का कहना है कि अदानी की परसा केते खदान सरगुजा जिले में है।

इससे करोड़ों के राजस्व का लाभ सरगुजा जिले को मिलता है। उक्त खदान से कमलेश्वरपुर रेलवे साइडिंग तक बेलगाम दौड़ती बसों से अधिक ट्रिप ट्रेलर वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन हो रही मौतों के कारण सरगुजा जिला प्रशासन ने अंबिकापुर रिंग रोड होते हुए कोयला परिवहन बंद करा सांड़बार बेरियर से सूरजपुर जिले के आमगांव, महावीरपुर होते हुए कमलपुर साइडिंग के लिए कोयला परिवहन प्रारंभ कराया था। क्षेत्रवासियों ने पुनः मार्ग परिवर्तित करने के प्रशासनिक निर्णय का एक स्वर में विरोध करते हुए आरोप लगाया कि सरगुजा जिले के लोगों की जान बचाने और सूरजपुर जिलावासियों को मौत के मुंह में धकेलने के लिए कोयला परिवहन के लिए चिन्हांकित वैकल्पिक मार्ग में सूरजपुर जिले के लंबे सड़क मार्ग को साजिश के तहत्‌ शामिल किया गया है,जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अनूप सिन्हा ने दो टूक कहा कि यदि इस मार्ग में अदानी ने कोयला परिवहन किया,तो कोयला परिवहन ठप करके उग्र आंदोलन संयुक्त रूप से किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा कोयला परिवहन के लिए चिन्हांकित मार्ग में गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, पुलिस थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेंट्रल बैंक, टॉकीज, प्रायमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, गुदरी बाजार बिश्रामपुर सहित कार्मेल कान्वेंट स्कूल, अरूण वब्लिक स्कूल सतपता, हायर सेकेंडरी स्कूल डेडरी, जयनगर थाना, हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूली जयनगर, सब्जी मंडी, शासकीय महाविद्यालय सिलफिली संचालित है। इस मार्ग से रोजाना हजारों छात्र-छात्राओं की आवाजाही होती है।

सड़क में चलना हो जाएगा मुश्किल

वर्तमान में क्षेत्र की आमगांव ओपन कॉस्ट सहित रेही एवं गायत्री परियोजना से रोजाना करीब 50 ट्रीप ट्रेलर वाहनों एवं सौ ट्रकों से रोड सेल के जरिए कोयला परिवहन किया जाता है। जबकि अदानी की परसा केते खदान से रोजाना करीब डेढ़ हजार ट्रीप कोयले का परिवहन किया जाता है। ऐसे में मार्ग में लोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा।

चिन्हांकित मार्गों का निरीक्षण

प्रशासनिक निर्णय के बाद रविवार को आरएन सिंह एसडीएम अंबिकापुर, केपी साय एसडीएम सूरजपुर, शारदा अग्रवाल तहसीलदार लखनपुर, केपी राठौर एसडीओ लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अदानी माइनिंग के समन्वय अधिकारी एके राय सहित एसईसीएल के इंद्रजीत सिंह स्टाफ आफिसर सिविल एवं सर्वे अधिकारी अजीत सिंह के साथ कोयला परिवहन के लिए चिन्हांकित वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण किया है। राजस्व अमले ने कुरूवां मार्ग में सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर सड़क के किनारे की भूमि का नापजोख किया।