जनअपेक्षाओं पर खरी उतरेगी शहर सरकार की नई टीम : डाॅ. प्रेमसाय…नपाध्यक्ष केके अग्रवाल ने गरिमामय समारोह में किया पदभार ग्रहण

सूरजपुर. नगर के रंगमंच मैदान में नगरपालिका परिषद् सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के.के. अग्रवाल का पदभार ग्रहण समारोह प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह, भटगावं विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ए.आई.सी.सी. मेंबर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंहदेव, अम्बिकापुर महापौर डाॅ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, पूर्व सभापति सफी अहमद, पूर्व जनपद सदस्य सुभाष गोयल एवं वरिष्ठ नागरिक प्रहलाद राय अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि सूरजपुर वासियों से मिले स्नेह और नए दायित्वों का सम्मान करते हुए जन आकांक्षाओं के अनुरूप सूरजपुर का विकास करने संकल्पित हैं.. और उन्होने सुभाष चौक स्थित प्राचीन प्राथमिक शाला को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु वांछित राषि प्रदान करने की घोषणा भी की.

img 20200119 wa00267991867714111977410

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो कहती है करके दिखाती है. इस एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश वासियों के लिए जो कार्य किए नगरीय निकायों में उन कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने समस्त नवनिर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अब जनता और शहर की जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का समय आ गया है. प्रत्येक कार्यों की कार्य योजना तैयार करें और विधायक के माध्यम से राज्य शासन को प्रेषित करें. शहर और क्षेत्र के विकास में पैसे की कमी नहीं होगी. इस दौरान सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने कहा कि के.के. अग्रवाल के नेतृत्व में बनी नई शहर सरकार की उर्जावान टीम जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी.

img 20200119 wa00273448247931453457368

उन्होने सूरजपुर के विकास और जनता से किए गए वायदों को पूर्ण करने के लिए पूरी टीम को लगन के साथ काम करने की नसीहत दी और बताया कि राज्य सरकार ने छठ घाट के लिए 44 लाख, छठ तालाब के लिए 35 लाख और बापू की कुटिया के लिए 15 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की है. इस दौरान भटगावं विधायक पारसनाथ राजवाड़े एवं ए.आई.सी.सी मेंम्बर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहर सरकार की नई टीम उर्जावान है और उन्हे उम्मीद है कि अम्बिकापुर नगर निगम के उत्कृष्ठ कार्यों को चुनौती देने वाली इकाई के रूप में सूरजपुर नगरपालिका अपनी भूमिका निभाते हुए बेहतर से बेहतर कार्य करेगी. उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और भूमिहीन परिवारों को काबीज भूमि का पट्टा प्राथमिकता से प्रदान करने हेतु विशेष कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेशगोयल ने किया.

img 20200119 wa00307951102211425406009

10.90 लाख के चेकों का वितरण

समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा 8 विधवा महिलाओं को 20-20 हजार रूपये के चेक प्रदान किए गए. जिसके तहत लीलाबाई, राबिया फारूकी, प्रेमवती, प्रेम कुमारी, सोनकेलिया, ललीता सिंह, मईया बाई एवं तिलसिंया बाई लाभान्वित हुई. वहीं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह बैंक लिंकेज स्व रोजगार हेतु व्यक्तिगत ऋण एवं स्व. सहायता समूह को आवर्ति निधि राशि का वितरण किया गया. जिसके तहत गणेश स्व सहायता समूह को 4 लाख, कुबेर स्व सहायता समूह को 1 लाख, शबनम खातुन को 2 लाख, कौशिल्या राजवाड़े 2 लाख, पूजा स्व. सहायता समूह को 10 हजार, मां गायत्री स्व. सहायता समूह को 10 हजार एवं ऐन्जल स्व सहायता समूह को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया.

img 20200119 wa00318800082893561273380

शाल भेंटकर पूर्व अध्यक्ष को दी विदाई

पदभार ग्रहण करने से पूर्व नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल ने निवर्तमान नपाध्यक्ष थलेश्वर साहू को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें अतिथियों के समक्ष पूरे सम्मान के साथ शाल भेटकर भावभिनी विदाई दी.

भटगांव, प्रतापपुर और विश्रामपुर के अध्यक्षों का हुआ सम्मान

समारोह के दौरान प्रदेश केबिनेट मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह, भटगावं विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ए.आई.सी.सी. मेंबर आदित्येश्वर शरण सिंह देव के द्वारा भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, प्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, एवं विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आषीष यादव का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया. वहीं मंचासीन समस्त अतिथियों को शाल व श्रीफल से नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल एवं उनके अनुज कन्हैया अग्रवाल ने सम्मानित किया. वहीं नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता गिरजा शंकर मिश्रा ने प्रतिष्ठित नागरिक प्रहलाद राय अग्रवाल के सेवाभावी कार्यों को महिमा मंडित करती स्वरचित कविता पर आधारित स्मृति चिन्ह एवं शाल प्रदान कर प्रहलाद राय अग्रवाल को सम्मानित भी किया.

img 20200119 wa00292128570342708565747

जन अपेक्षाएं होगी पूरी, नाम के अनुरूप चमकेगा सूरजपुर – के.के अग्रवाल

समारोह के दौरान केबिनेट मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह एवं अन्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के.के अग्रवाल को गुलदस्ता भेंट कर पदभार ग्रहण की शुभकामनाएं दी और नई जिम्मेदारी को कुषलता के साथ निभाने की उम्मीद जताई तो नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन अपेक्षा एवं सूरजपुर के नाम के अनुरूप शहर को सजाने, सवारने और उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित करने की पूरी कोशीश की जाएगी. उन्होने नगर के चहूमुंखी विकास के प्रति संकल्पबद्धता दोहराते हुए. विश्वास दिलाया कि नगर व वार्डों के विकास में कोई बाधा नहीं आने देगें, हर बाधाओं का सामना मिलकर करेगें. विकास कार्यों में धन की कमी भी नहीं आने देगें. राज्य व केन्द्र सरकार के मध्य तालमेल स्थापित कर राज्य में सबसे खुबसुरत शहर बनाने की कोशिश करेगें. इस दौरान उन्होने नए सूरजपुर में स्वीमिंग पुल, बापू की कुटिया, योग शाला, हर्बल गार्डन, खुबसुरत शाॅपिंग काम्प्लेक्स, सर्व सुविधा युक्त बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टेण्ड, खेल मैदान, प्रेस क्लब, चैपाटी, कांजी हाउस, आडिटोरियम, स्वागत द्वार, चैक-चैराहों के सौन्दर्यीकरण सभी वर्ग समुदाय के उत्थान हेतु योजनाओ के क्रियान्वयन के साथ-साथ क्लीन एवं ग्रीन सिटी के परिकल्पना को साकार करने का संकल्प दोहराया.

समारोह के ये भी बने साक्षी

कार्यक्रम में प्रतापपुर के नपा अध्यक्ष कंचन सोनी, भटगावं के नपा अध्यक्ष सूरज गुप्ता, विश्रामपुर अध्यक्ष आषीष यादव, पूर्व नपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, थलेष्वर साहू, पूर्व नपा उपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल के अलावा इंका नेता रामकृष्ण ओझा, गिरजा शंकर मिश्रा, प्रतिष्ठित नागरिकों में बैजनाथ अग्रवाल, ओमकार ंिसह, कष्मीरी लाल अग्रवाल, एस.एस. जयसवाल, मोतीलाल गुप्ता, हरबिलास अग्रवाल, रमेष अग्रवाल, नत्थुलाल अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, व्ही.एस. मिश्रा, एस.एस. मिश्रा, राधेश्याम अग्रवाल, अमृतलाल अग्रवाल, अवधेष अग्रवाल, राजेष गोयल, भीमसेन जैन, रामचन्द्र यादव, अजय कल्लू अग्रवाल, ज्ञानीराम अग्रवाल, केदारनाथ मित्तल, लक्ष्मण अग्रवाल, इन्द्रसेन अग्रवाल, मुन्ना डालमिया, दिप्पी सवाई, भगवती राजवाड़े, रशमी शर्मा, राजू सिंह, नरेन्द्र जैन, अंषुल गोयल, डीके सिंह, अषोक अग्रवाल अम्बिकापुर, दुर्गेष अग्रवाल, प्रेमचन्द्र अग्रवाल, मुकेष अग्रवाल अम्बिकापुर, मनोज अग्रवाल अम्बिकापुर, रमेष दनोदिया, सतीष जैन, मुरारी साहू, रामप्राण साहू, कन्हैया गर्ग, राजेन्द्र बंसल, अषोक अग्रवाल, वासूदेव हलदार, चमन अग्रवाल, सुन्दरलाल पटवा, षिवस्नेही शास्त्री, नानबाबू, अनिमा बनर्जी, मानमती साहू, लक्ष्मी साहू, राजकली पाल, फूलवती देवांगन के अलावा पी.आई.सी. सदस्य मंजूलता गोयल, पुष्पलता पवन साहू, बिरेन्द्र बंसल, गैबीनाथ साहू, अजय कुमार सोनवानी पार्षद पुष्पलता साहू, अश्विनी सिंह, राम सिंह, राधामूनी सिंह, संतोष सोनी, सुरेन्द्र देवांगन, कुसुमलता राजवाड़े, एल्डमैन राहूल अग्रवाल टिंकू, मनोज डालमिया, मधूसुदन साहू, मो. ईदरीष खान, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल बाबी, नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे.

img 20200119 wa00283007192609661268275