मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने मुकुन्दपुर जू एवं व्हाइट टाइगर सफारी का किया भ्रमण

भोपाल

जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा, सतना एवं सीधी जिलों के जन-संचार माध्यम के प्रतिनिधियों के साथ मुकुन्दपुर-रीवा जू एवं व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण किया।

दल ने सफारी में वन विभाग की विशेष बस से सफेद बाघ को देखा। सफारी के बाहर बनी एक्जीबिट गैलरी का अवलोकन भी किया। गैलरी में सफेद बाघ के सचित्र इतिहास को प्रदर्शित किया गया है।

मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सफेद बाघ विन्ध्य की पहचान रही है। यह हमारे गौरव का प्रतीक है। हम इसे विन्ध्य की धरा पर वापस लाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी एक सफेद बाघ और लाया जायेगा। साथ ही बब्बर शेर, बंगाल टाइगर, भालू, चीता, तेंदुआ सहित अन्य वन्य-प्राणियों की प्रजातियों को भी यहाँ रखा जायेगा।

मुकुन्दपुर-रीवा जू सफारी विश्व का ऐसा प्रथम केन्द्र होगा जहाँ जू, सफारी, रेस्क्यू केन्द्र एवं ब्रीडिंग सेंटर एक ही स्थान पर होगा। यह वाइल्ड लाइफ का बेहतरीन कम्पोजिशन होगा जो विश्व में विन्ध्य की पुनः पहचान स्थापित करने में मददगार होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 15 मार्च तक जू की अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली जायेगी।