राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 20 से 22 फरवरी तक

सूरजपुर
कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र ने बताया है कि संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 से 22 फरवरी 2016 तक आयोजित है जहाॅ जिला पुरातत्व संघ सदस्यों द्वारा संबंधित विषय पर जिले के संदर्भ में शोध पत्र के वाचन हेतु प्रभारी जिला पुरातत्व संघ सूरजपुर डाॅ. मोहन लाल साहू तथा सदस्य जिला पुरातत्व संघ एवं व्याख्याता पंचायत उमावि सरहरी प्रतापपुर श्री अजय कुमार चर्तुवेदी संगोष्ठी में शामिल होकर जिले के पुरातात्विक धरोहरों से संबंधित शोधालेख तैयार कर वाचन करेगें।
ज्ञात हो कि भारतीय पुरातत्व में नवीन शोध बौद्ध और स्थापत्य के विशेष संदर्भ में भारत भर के साहित्यिक एवं पुरातात्विक विद्वान उपस्थित होकर अपने शोध पत्र के माध्यम से नये चिन्हाकित स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगे। जिले से डाॅ. मोहन लाल साहू प्रभारी जिला पुरातत्व संघ सूरजपुर द्वारा माॅ कुदरगढ़ी एवं स्थापत्य कला एवं अजय कुमार चतुर्वेदी द्वारा तैयार पुरातत्व का गढ़ महुली का गढ़वतिया पहाड़ पर से संबंधित जानकारी जिले के संदर्भ में वाचन करेगें। इस संदर्भ में जिले के पुरातात्व संघ के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने बताया कि नव गठित जिला सूरजपुर में चिन्हांकित स्थलों को पुरातात्विक एवं पर्यटन के रूप में विकसीत करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी गयी है, इस ओर जिले के पुरातत्व प्रभारी डाॅ. मोहन लाल साहू एवं सदस्यों द्वारा नये स्थलों का खोज कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।