17 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, 6 घर तोड़े..1 मवेशी की मौत

अम्बिकापुर (दीपक कश्यप) सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीण थर्राए आए हुए हैं बीती रात 17 हाथियों के दल ने आतंक मचाते हुए  6 ग्रामीणों के घरों को तोड़ कर उसमें रखे अनाज को चट कर गए साथ ही एक मवेसी को भी मौत के घाट उतार दिया,,,हाथियों के इस आतंक से  ग्रामीन दहसत में है।
गौरतलब है कि पिछले 6 माह से हाथियों का दल वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ की ओर से बॉडर में लगे मैनपाठ वन परिक्षेत्र में आ  रहे है बार बार वन विभाग की ओर से  हाथियों को खदेड़ा जाता है इसी क्रम में  बीती रात भी 17 हाथियों का झुंड मैनपाठ क्षेत्र के डाँड़ केसरा गांव में प्रवेश कर 6 घरो को तोड़ दिए साथ ही  अनाज भी चट कर गए,, हाथियों के गांव में आमद होने से ग्रामीण सतर्क होकर अपनी जान बचाने लगे वही फारेस्ट रेंजर श्री सोनी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर हाथियों  के खदेड़ने लग गए,,,
इस दौरान हाथियों ने एक मवेसी को मौत के घाट उतार दिया,,, इस संबंध में रेंजर श्री सोनी जी ने बताया है कि धरमजयगढ़ कापू रायगढ़ की ओर से पिछले कई महीनों से हाथी क्षेत्र में आ रहे हैं और तबाही मचा रहे हैं इन हाथियों के झुंड में दो शावक भी सामिल है। फिलहाल वन विभाग के द्वारा छतिपूर्ति मुआवजा मनाया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से सतर्क रहने की बात बताई जा रही है…