बांध का फायदा उत्तरप्रदेश को और डूबान छत्तीसगढ में : विरोध शुरु

सरगुजा(बलरामपुर)

  • निर्माणाधीन बांध के विरोध में लामबंद हुए 25 ग्राम के हजारों गा्रमीण
  • अनिश्चित कालिन हड़ताल शुरू unnamed (22)23 सौ करोड़ के लागत से उत्तर प्रदेश के अमवार ग्राम में बन रहे बांध के विरोध में यूपी सहित रामानुजगंज के कुल 25 ग्रामों के हजारों ग्रामीणों द्वारा बांध स्थल पर ही घोर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे  कर्मचारियों ने बताया कि  सन 1999 में जल संसाधन विभाग के मंत्री रामचन्द्र सिंह देव ने उत्तर प्रदेश मंे बन रहे अमवार डेम को ध्यान में रखते हुये मध्य प्रदेश की 264 हे0 भूमि विभिन्न सर्ताे के साथ युपी सरकार को दिया था। जिसका मुआवजा राशि मापदंड के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार को मुआवजा राशि नही दी गइ्र्र। उस वक्त सर्ताे के आधार पर 5 ग्रामों को डूबान क्षेत्र में सामिल किया गया था। लेकिन डूबान क्षेत्र में 25 से ज्यादा ग्राम डूबान में पड रहे हैं सरकार द्वारा मुआवजा राशी नहीं देने के बाद भी हालही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डेम निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। डेम निर्माण से उत्तर प्रदेश सहित छत्तीसगढ के रामानुजगंज क्षेत्र के 25 से ज्यादा ग्राम डूबान के करगार पर खडे हो गये है। इसी के विरोध में दोनों ही राज्यो के हजारों की संख्या में निर्माण स्थल पर एकत्र होकर कार्य का भारी विरोध कर रहे है। और मुआवजा नये मापदंड के आधार पर मांग की जा रही है।