इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन भर सकेगें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में नामांकन फार्म…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। इसकी तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गई है। लेकिन इस बार दोनों चुनाव में सबसे खास बात यह कि प्रत्याशी अपना नामांकन आनलाइन भर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार देश के कई राज्यों में आनलाइन नामांकन प्रक्रिया अपनायी जाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ में यह प्रक्रिया इस बार पहली बार अपनायी जाएगी। इस प्रक्रिया से प्रत्याशियों को काफी राहत मिलेगी। अभी उन्हें फार्म खरीदना, भरना फिर जमा करना होता है। फार्म भरने के दौरान कई तरह की गलतियां होती है। और यह गलती जमा करने के वक्त मालूम होती है।

लेकिन अब आनलाइन प्रक्रिया से गलती कम होने के चांस है। आनलाइन नामांकन भरने के बाद प्रत्याशी को अपना एक हार्ड कापी रिटर्निंग आफिसर के पास ले जाना पड़ेगा। फिर यह आफिसर नामांकन को अप्रूव कर देगा।