सिलफिली आन्दोलन में प्रशासन का U टर्न..आन्दोलन ख़त्म करने की थी झूठी घोषणा..

अम्बिकापुर

सब्जियों के गिरते दाम से परेसान किसानो के द्वारा सिलफिली में सब्जी फेक आन्दोलन से घबराए जिला प्रशासन ने मौके पर पहुच कर किसानो को कोल्ड स्टोरेज बनाने का झूठा आस्वासन देकर आन्दोलन को ख़त्म तो करा लिया लेकिन आन्दोलन के ख़त्म होते ही प्रशासन ने इस घोषणा पर यु टर्न ले लिया है अब ग्रामीणों को समझाया जा रहा है की शासन के द्वारा कोल्ड स्टोरेज बनवाने का नियम ही नहीं है जो नहीं बनाया जा सकता कोल्ड स्टोरेज के लिए प्रशासन महज 35 प्रतिशत सब्सिडी ही दे सकता है। ये जानकारी ग्रामीणों ने देते हुए यह सवाल भी किये की अगर प्रशासनिक मापदंडो में एसा कोई मापदंड नहीं है तो कोरी घोषणा क्यों की गई। लिहाजा प्रशासन के द्वारा की गई झूठी घोषणा से ग्रामीणों में आक्रोश और भी बढ़ गया है और वो अब एक सप्ताह में ही और बड़े आन्दोलन की तैयारी कर रहे है।

गौरतलब है की गुरुवार को फिल्फिली के किसानो ने एन एच पर क्विंटलो सब्जिया फेक मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया था और अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए थे जिसके बॉस प्रशासनिक नुमाइंदे मौके पर पहुचे और आन्दोलन के वृहद स्वरुप को देखा कर आनन् फनन में कोल्ड स्टोरेज बनवाये जाने की झूठी घोषणा कर दी जिसके बाद यहाँ के किसानो में संतोष के साथ खुशी का माहौल था लेकिन सिल्फिली के ग्रामीनो का कहना है की देर रात जिला प्रशासन के लोग गाँव पहुचे और ग्रामीणों को सरकारी नियमो की दुहाई देते हुए कहा की प्रशासन की ओर से कोल्ड स्टोरेज नहीं खोला जा सकता है सिर्फ सब्सिडी दी जा सकती है रही बात फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की तो उसके लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बहरहाल प्रशासन के इस बदलते रुख के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोस है और अब वो दोगुनी ताकत से बड़े आन्दोलन की तैयारी कर रहे है।