मोदी कप के बहाने दावेदारो का शक्ति प्रदर्शन..!

हाईस्कूल मैदान में 24 दिसम्बर को शुभारंभ

जांजगीर चांपा (संजय यादव) मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में रात्रिकालीन दुधिया रोशनी के साथ शुरूवात होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में खात बात यह है कि इसमें सिर्फ जांजगीर चांपा विधान सभा के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है। आयोजनकर्ताओं ने प्रतियोगिता की तैयारी में पूरी मेहनत झोक दी है। वही इस प्रतियोगिता के बहाने भाजपा के युवा नेता अगामी विधान सभा चुनाव में अपना दावेदारी की शुरूवात करते दिख रही है।

युवाओ की एक गुट इस प्रतियोगिता को सफल बनाने पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैै। वही दुसरी ओर इस प्रतियोगिता की चर्चा पूरे शहर मे हो रही है. कि खेल एवं खिलाडियों में भी अब राजनीत हावी नजर आ रही है। रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ हाईस्कूल मैदान में 24 दिसम्बर से किया जाएगा। स्पर्धा में विधानसभा के अंतर्गत आने वाली टीमें भाग ले सकती है। क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के व्यापारी, डॉक्टर,पार्षद,जनपद सदस्य,सरपंच,पंच, जिला पंचायत सदस्य सहित समाजसेवा से जुड़े विभिन्न वर्गो के लिए प्रतिदिन सद्भावना मैच कराया जाएगा, और अच्चे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागीयों को सम्मानित किया जाएगा। विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा मोदी कप के संयोजक अमर सुल्तानिया ने प्रेसवार्ता मंे बताया कि विधानसभा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए व ट्राफी और द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए व ट्राफी दिया जाएगा। मैच में मैन ऑफ द सीरिज 5100 रूपए व कप, बेस्ट बेट्स मेन के लिए 2100 रूपए व ट्राफी और बेस्ट बॉलर के लिए 2100 रूपए व ट्राफी दिया जाएगा। स्पर्धा के दौरान बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर, अनुशासित टीम, बेस्ट ड्रेस व अन्य आकर्षक पुरस्कार वितरण किया जाएगा। वहीं प्रत्येक मैच में मेन आफ द मैंच व बेस्ट दर्शक का पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।