स्नेहालय फाउण्डेशन द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर

स्नेहालय फाउण्डेशन द्वारा शुक्रवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुस्कान डेंटल लेजर केयर क्लिनिक के सहयोग से इस कैंप का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर में आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के 300 से भी अधिक छात्र-छात्राओं का दंत चिकित्सा शिविर में निशुल्क जांच कर उनको दवाईया दी गई। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी के द्वारा दिप प्रजवल्लन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर से जहां बच्चों में अपने स्वस्थ्य की जानकारी मिलती है वहीं स्वस्थ्य को लेकर जागरूक भी होते हैं, ऐसे निःशुल्क शिविर के आयोजन से जरूरमंद लोगोें को काफी राहत मिलती है, ऐसे शिविर का आयोजन निरंतर जारी रखना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा कि जरूरत मंद लोगों की सेवा ही नारायण की सेवा है और स्नेहालय फाउण्डेशन द्वारा मुस्कान डेंटल लेजर केयर क्लिनिक के सौजन्य से आयोजित यह शिविर ना सिर्फ बच्चों को बल्कि आमजनों के लिये काफी लाभप्रद है। हमें हमेशा ऐसा प्रयत्न करना चाहिए कि जितना हो सके सामथ्र्य के अनुसार जरूतमंद की सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम की आयोजक स्नेहालय फाउण्डेशन की अध्यक्ष  ममोल कोचेटा ने कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा निःशुल्क शिविर में सेवा दे रहे समस्त चिकित्सकों का साधुवाद देते हुए कहा कि आज के इस शिविर में 300 से भी अधिक छात्रों, अध्यापकों तथा अन्य आमजनों का चिकित्सीय परिक्षण किया गया, दांत की सफाई तथा उसे कैसे अच्छा रखा जाये इसकी समस्त जानकारी गई वह निरंतर सभी के ध्यान में रहेगा। यदि सभी चिकित्सक इस तरह से एक-एक दिन निःशुल्क शिविर का आयोजन करें तो काफी जरूरतमंदों का निःशुल्क ईलाज हो सकेगा। कार्यक्रम में मुस्कान डेंटल लेजर केयर क्लिनिक अम्बिकापुर के डाॅ. अरविन्द कुमार, डाॅ नीलम, डाॅ रूबिना, डाॅ विवेक, डाॅ निष्ठा सहित प्रिंस त्रिपाठी, सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य वी.पी.तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अजय नारायण सिंह, नीलू बाला जैन, शीला, अस्मिता, मिनाक्षी जैन, चैती अग्रवाल सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक, अध्यापक उपस्थित थे।