सांसद श्री कमलभान सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

66वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनायी गई
बलरामपुर 26 जनवरी 2015
भारत का 66 वां गणतंत्र दिवस बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाया गया।  जिला मुख्यालय बलरामपुर में सांसद श्री कमलभान सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डाॅं रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बलरामपुर के पुलिस लाईन के ग्राऊंड में संपन्न हुआ। balrampur 66th republic day1
सरगुजा संासद श्री कमलभान सिंह ने प्रातः 9 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह ने कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन और पुलिस अधीक्षक श्री जी0एस0दर्रो के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात श्री कमलभान सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा मंच में शांति के प्रतीक श्वेत कपोत व गुब्बारा आकाष में छोड़े गये। तत्पष्चात् परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सेना की सषस्त्र टुकडियांे द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी और राष्ट्रपति का जय घोष किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री कुलदीप मिंज व प्लाटून कमाण्डर श्री चन्द्रहांस कश्यप के नेतृत्व में 12 वीं वाहिनी रामानुजगंज, 14 वीं वाहिनी सी कम्पनी बलरामपुर, रक्षित केन्द्र बलरातपुर, नगर सेना बलरामपुर, महिला पुलिस बल बलरामपुर, नव आरक्षक पुरूष व महिला बलरामपुर सहित विभिन्न विद्यालयों के दलों ने देषभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्षन किया और मंच के सम्मुख पहुंच राष्ट्रीय तिरंगे और मुख्य अतिथि को पूरे जोष और उत्साह से सलामी दी। परेड में सीनियर वर्ग में 12 वीं वाहिनी रामानुजगंज टोली क्रमांक 1 का नेतृत्व ए.पी.सी. श्री शिवाजी यादव, 14 वीं वाहिनी सी कम्पनी टोली क्रमांक 2 का नेतृत्व दयाल सिंह नेगी, रक्षित केन्द्र बलरामपुर टोली क्रमाक 3 का नेतृत्व श्री अरविंद सिंह, नगर सेना बलरामपुर टोली क्रमांक 4 का नेतृत्व पीसीव्ही श्री झुनेश्वर राम, महिला पुलिस बल टेाली क्रमांक 5 का नेतृत्व करिश्मा एक्का, रक्षित केन्द्र बलरामपुर नव आरक्षक टेाली क्रमांक 6 का नेतृत्व बसंत लकड़ा, नव आरक्षक महिला टेाली क्रमांक 7 का नेतृत्व सुमन प्रजापति, शासकीय उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर टोली क्रमांक 08 का नेतृत्व संजीव सिंह, बाल विद्या मंदिर balrampur 66th republic day3टेाली क्रमांक 9 का नेतृत्व सुरेश खाखा, संत जोसेफ पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह टेाली क्रमांक 10 बालक का नेतृत्व चितरंजन बरवा तथा टेाली क्रमांक 11 छात्राओं का नेतृत्व शिवानी सिंह ने किया। मार्चपास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि कमलभान सिंह ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। स्वतंत्रता सेनानी श्री दीक्षित व शहीद हुए जवानों के बेवाओं को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ज्ञान गंगा एवं ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल बलरामपुर, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर, पोस्ट मैट्रिक एवं प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजगंज, संत जोसेफ पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीडीह, उर्सु लाईन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंगो, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर तथा वंदना मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाईखुर्द के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा देशभक्ति व लोकगीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य तथा पी.टी का प्रदर्षन किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके राज्य षासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित क्रमशः पषुधन विभाग, शिक्षा व आदिवासी विकास विभाग, नगर पालिका परिषद, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मछली पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रदर्षित झांकी लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले balrampur 66th republic day4अधिकारियों/कर्मचारियों को सील्ड तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर सीनियर वर्ग में रक्षित केन्द्र टोली क्रमांक 03 को प्रथम स्थान, नव आरक्षक महिला टोली क्रमांक 07 को द्वितीय स्थान तथा 12वीं वाहिनी सशस्त्र बल रामानुजगंज टोली क्र. 01 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जुनियर वर्ग में बाल विद्या निकेतन बलरामपुर को प्रथम, संत जोसेफ पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीडीह बालक को द्वितीय तथा बालिका वर्ग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पोस्ट एवं प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजगंज को प्रथम, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर को द्वितीय तथा संत जोसेफ माध्यमिक शाला दर्रीडीह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विभागीय झांकी में वन विभाग को प्रथम उद्यानिकी विभाग को द्वितीय, शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक श्री बृहस्पत सिंह, अपर कलेक्टर श्री एम.के.मंधानी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक श्री बी.एस.सिदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, षिक्षक-षिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं और नागरिकगण मौजूद थे।