अम्बिकापुर में विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

अम्बिकापुर 26 जनवरी 2015
  • अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने की अपील
  • हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न  
 छत्तीसगढ़ विधासभा के अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल ने आज यहां सरगुजा के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अम्बिकापुर में हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न हुआ।ambikapur 66th republic day3
मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के समारोह में उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सजग हो। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि जब देष का प्रत्येक नागरिक अपने पारिवारिक, समाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करेगा तो विकास के पथ पर बढ़ने में आने वाली हर बाधा स्वमेव समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज आवष्यकता इस बात की है कि जन साधारण अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी और अधिक सजग हो। उन्होंने प्रदेष की जनता से आहवान किया कि हम मन, वचन और कर्म से राष्ट्र के प्रति निष्ठा के भाव को जागृत कर उसे सषक्त बनाएं रखने में अपना अधिकतम योगदान सुनिष्चित करें और अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मअनुषासन के भाव को उचित स्थान देते हुए सामाजिक समरसता को संवर्धित करने के लिए वचनबद्ध हों। उन्होंने पूर्व में मैदान के चारो ओर खुली जीप में घूमकर परेड का निरीक्षण किया तथा जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन और पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. थे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक आकाष में कबूतर उड़ाए। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को 11-11 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा भी की। इसके पहले कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के प्रदेष की जनता के नाम संदेष का वाचन किया।
ambikapur 66th republic day5इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडर श्री नरेष चैहान के नेतृत्व में सीआरपीएफ 62 वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सषस्त्र बल 16 वीं वाहिनी ए कंपनी, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना, एनसीसी सीनियर पुरूष, एनसीसी सीनियर महिला, एनसीसी जुनियर सैनिक स्कूल, एनसीसी जूनियर मल्टीपरपज, एनएसएस मल्टीपरपरज और स्काउट सेन्ट जेवियर स्कूल तथा गाइड उर्सूलाईन स्कूल, कन्या षिक्षा परिसर, हाॅली क्राॅस हिन्दी माध्यम स्कूल तथा कन्या शाला और अम्बिका मिषन द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग देषभक्तिपूर्ण और प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इनमें अम्बिका मिषन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या अम्बिकापुर द्वारा म्यूजिकल पीटी, उसूलाईन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर द्वारा सर्वधर्म सम्भाव, कन्या षिक्षा परिसर द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोकनृत्य, ओरिण्टयल पब्लिक स्कूल उ.मा.वि. द्वारा भारतीय पष्चात्य संस्कृति का समागम, शासकीय कन्या उ.मा.वि. द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के विरोध में लघुनाटिका, सेन्ट जेवियर उ.मा.वि. अम्बिकापुर द्वारा आजाद भारत की संस्कृति का प्रदर्षन, हाॅली क्राॅस कान्वेट उ.मा.वि. अम्बिकापुर अंग्रेजी माध्यम द्वारा अनेकता एवं एकता का प्रदर्षन और काॅर्मेल स्कूल उ.मा.वि. अम्बिकापुर द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. अब्दुल कलाम के सपनों के संदर्भ में षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विज्ञान, खेल, रक्षा और कम्प्यूटर आदि पर आधारित तुलानात्मक प्रदर्षन मनोहारी ढंग से किया गया। ambikapur 66th republic day4
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने मार्च पास्ट के तहत परेड खण्ड-1 के हेतु प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरूष) अम्बिकापुर को, द्वितीय पुरस्कार छ.ग. सषस्त्र बल 16 वीं वाहिनी और नगर सैनिक अम्बिकापुर को संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार सीआरपीएफ 62 वीं वाहिनी को प्रदान किया गया। इसी तरह परेड खण्ड-2 के लिए प्रथम पुरस्कार एनसीसी सीनियर पी.जी. काॅलेज अम्बिकापुर को, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सैनिक स्कूल अम्बिकापुर और तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सेन्ट जेवियर स्कूल अम्बिकापुर और एनसीसी सीनियर डिवीजन (महिला) अम्बिकापुर को तथा परेड खण्ड-3 के तहत प्रथम पुरस्कार गल्र्स गाईड अम्बिका मिषन अम्बिकापुर को, द्वितीय पुरस्कार गल्र्स गाईड कन्या षिक्षा परिसर अम्बिकापुर को और तृतीय पुरस्कार गल्र्स गाईड अम्बिका मिषन को प्रदान किया गया। विषेष पुरस्कार जूनियर अण्डर आॅफिसर दिलीप कुमार राजवाडे़, निलेष कुजूर, परेड कमांडर नरेष चैहान थाना प्रभारी गांधीनगर और बैड मास्टर शाहीद खान को प्रदान किया गया।
मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार हाॅली क्राॅस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अम्बिकापुर, द्वितीय पुरस्कार काॅर्मेल स्कूल अम्बिकापुर और तृतीय पुरस्कार ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर को प्रदान किया गया। षिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूलों को एक-एक हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया तथा उन्हें सात्वांना शील्ड भी प्रदान की गई। इसके साथ ही प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त करने हेतु शासकीय कन्या उ.मा.वि. अम्बिकापुर को लघुनाटिका प्रस्तुत करने पर नगर पालिक अम्बिकापुर की ओर से पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिनमें निरीक्षक हेमंत मरावी, उप निरीक्षक श्री अगस्तुस कुजूर, प्लाटून कमांडर श्री पतरस खलखो, आरक्षक श्री सहलु राम भगत, उप निरीक्षक श्री संतोष एक्का, प्रधान आरक्षक श्री रामनारायण सिंह, आरक्षक श्री अथनस बड़ा के परिजनों को सम्मानित किया गया। ambikapur 66th republic day2
जिला प्रषासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2012 में चयनित उम्मीदवारों को सरगुजा जिले का नाम रोषन करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री गौरीषंकर अग्रवाल ने डिप्टी कलेक्टर हेतु चयनित अंकिता गर्ग एवं षिम्मी नाहिद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेतु स्वेच्छा सिंह, विरेन्द्र जायसवाल, नेहा सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास हेतु खुषबू तिवारी, इमरान अख्तर, वाणिज्यिक कर निरीक्षण हेतु नेहा गोयल, छ.ग. अधीनस्थ लोक लेखा अधिकारी हेतु प्रियंका वर्मा और नायब तहसीलदार हेतु चयनित सालिक राम गुप्ता को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अम्बिकापुर शहर को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त करने हेतु गत 15 जनवरी को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित स्लोगन, चित्रकला और पतंगबाजी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को भी पुरस्कृत किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रथम पंकज यादव शासकीय उ.मा.वि. पुलिस लाईन, द्वितीय पुरस्कार सुमन दुबे शासकीय कन्या उ.मा.वि. अम्बिकापुर तथा तृतीय पुरस्कार गौतमी नायक हाॅली क्राॅस उ.मा.वि. अम्बिकापुर, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राहुल प्रसाद गुप्ता शा.बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर, द्वितीय कुमारी सिमरन सोनी हाॅली क्राॅस उ.मा.वि. अम्बिकापुर तथा तृतीय पुरस्कार ज्योति सिंह शा.उ.मा.वि. केदारपुर तथा पतंगबाजी के लिए जूनियर वर्ग से अंकित गुप्ता प्रथम सदर रोड अम्बिकापुर, द्वितीय पुरस्कार अजमत खान मायापुर पुलिस लाईन अम्बिकापुर, तृतीय पुरस्कार षिवा विष्वकर्मा त्रिकोण चैक केदारपुर स्कूल अम्बिकापुर तथा सीनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार प्रदीप जैन देवीगंज रोड अम्बिकापुर, द्वितीय मोहम्मद आरिफ जरहागढ़ अम्बिकापुर, तृतीय पुरस्कार मोहन रजुना बौरीपारा षिकारी रोड को और फैन्सी पतंग प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार मुकेष अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार आकाष खटिक और तीसरा पुरस्कार भवर लाल जैन को प्रदान किया गया। ambikapur 66th republic day1
इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए जिला प्रषासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के लिए साक्षर भारत कार्यक्रम जिला लोक षिक्षा समिति के नोडल अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित को मास्टर ट्रेनर्स श्री यू.एस. मिश्रा और श्री राजेन्द्र तिवारी को सम्मानित किया गया। वन विभाग द्वारा श्री विजय कुमार तिवारी वनपाल परिक्षेत्र सहायक केरजू और गोर्वधन मिश्रा, छोटेलाल पण्डो, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम श्रीमती सरोज चैरसिया धौरपुर, पुष्पलता पैकरा और कृषि विभाग द्वारा विनय कुमार बंसल, आदिम जाति विभाग द्वारा छात्रावास के रख-रखाव हेतु सुनीता चैहान को और षिक्षा विभाग द्वारा सीताराम प्रधान पाठक, सुरेन्द्र सिंह और संकुल स्तर से भारत सिंह, प्रधान पाठक श्री. सी.एल. दुबे, प्रधान पाठक महेषपुर, लालमाटी और पुलिस विभाग द्वारा सुश्री वंदना दत्ता, श्रीमती जानकी सिंह, कुमारी षिल्पा पाण्डेय, अधिवक्ता सुश्री आषा जायसवाल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरगुजा संभाग के कमिष्नर श्री टी.सी. महावर, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षण श्री टी.जे. लांगकुमेर, विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता श्री टी.एस. सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी., नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर डाॅ. अजय तिर्की, छ.ग. हस्तषिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।