शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने वाला लेखापाल गिरफ्तार

जशपुर (मुकेश कुमार) पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 वर्षीय युवती ने शादी का प्रलोभन देकर अनाचार किये जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया हैं.. प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस आरोपी लेखापाल के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 2008 से लेकर अब तक की है। पत्थलगांव के अंबिकापुर निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है की वर्तमान में फरसाबहार जनपद पंचायत में नरेगा में पदस्थ लेखापाल सुरेश साहू पिता कुलोमणी साहू के द्वारा वर्ष 2008 से प्रेम प्रसंग था। सुरेश के द्वारा उससे शादी का सपना दिखा जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया। इस दौरान कई बार सुरेश से शादी किये जाने की बात कहने पर सुरेश के द्वारा किसी ना किसी बात का बहाना बना  जल्द ही शादी किये जाने की बात कह लगातार शारीरिक शोषण किया जाता रहा। तभी 15-04-2015 को युवती के द्वारा शादी का दबाव बनाने से सुरेश के द्वारा रायपुर स्थित आर्य समाज में बहलाकर शादी किया गया। इसी दौरान सुरेश के द्वारा 02-07-01 को किसी अन्य युवती से भी शादी किये जाने की जानकारी मिली है। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस आरोपी सुरेश के विरूद्ध भा.द.वि की धारा 376,494 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई में जुटी। पुलिस आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दी है।