अपने “डिजिटल इंडिया” के इस गाँव में लालटेन की रोशनी में हो रहा है बसर…

भैयाथान (संदीप पाल) ओड़गी तहसील के चांदनी बिहारपुर के ग्राम ठाढपाथर  के पोखरा पारा के  निवासी लालटेन युग में जीवन यापन करने को विवश है। 2 महीने से लालटेन के प्रकाश  में रहना पड़ रहा है विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफर दो महीना पहले से ही खराब हो चुका है वही विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दो से 4 दिन में ठीक कराने को कहा था पर दो माह बीत गया कोई उचित पहलू नहीं किया गया ग्रामीणों के मिली जानकारी के अनुसार पोखरा पारा के ठाढ़पाथर में 2 महीना से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं जबकि इन दिनों बारिश का मौसम में कीड़े मकोड़े सहित जंगली जीव जंतु रहते हैं वही बिजली ना रहने से बच्चों के पढ़ाई में बुरी तरह से प्रभावित होने लगे हैं शासन प्रशासन द्वारा भी इस वर्ष गंभीर पहल नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पोखरा पारा ठाढ़पाथर में लगभग 200 घर हैं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से 1 सप्ताह के अंदर कार्य पूरा नहीं किया गया एवं नए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है वही मांग पूरा नहीं किया गया तो उग्र हड़ताल एवं आंदोलन की चेतावनी दी गई है