शिक्षाकर्मी हड़ताल को कुचलने सरकार ने संघ के 4 नेताओ को किया बर्खास्त…

@Krishnamohankumar

रायपुर शिक्षाकर्मियों की हड़ताल से नाराज प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है । हड़ताल को कुचलने के लिए सरकार ने शिक्षाकर्मी संघ के 4 नेताओं को बर्खास्त कर दिया है । बर्खास्त किए गए नेताओं में संघ के प्रांतीय उप संचालक धर्मेश शर्मा और ताराचंद जायसवाल शामिल है। जिन्हें बर्खास्त किया गया है उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांढर कालोनी (धरसींवा) की व्याख्याता पंचायत गंगासरन पासी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्री (अभनपुर) के व्याख्याता पंचायत धर्मेश शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा (आरंग) के व्याख्याता पंचायत भानुप्रताप डहरिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी (आरंग) के शिक्षक पंचायत ताराचंद जायसवाल है शामिल। जिला पंचायत सीईओ नीलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा कार्रवाई की गई है। सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।

गौरतलब है की शिक्षाकर्मियों के हड़ताल का आज दसवां दिन है, और उग्र आंदोलन में शिक्षाकर्मी आज से क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे…सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर यह क्रमिक भूख हड़ताल आज शुरू होगी… कल शिक्षा कर्मि संगठनों के प्रांताध्यक्षो की बैठक में निर्णय लिया गया था.. इसके अलावा 2 दिसम्बर से राजधानी रायपुर मुख्यालय में 1 लाख 80 हजार शिक्षा कर्मी परिवार सहित प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की तैयारी में है… लेकिन आन्दोलन के बढ़ते स्वरुप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए आन्दोलन को कुचलने का नायाब तरीका निकाला है.. सरकार ने संघ के 4 बड़े नेताओं को बर्खास्त कर हडताली शिक्षाकर्मियो को डराने का प्रयास किया है..