विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल का अंतिम चरण सम्पन्न

सूरजपुर 06 दिसम्बर 2014

जिला प्रषासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय ग्र्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का अंतिम चरण की प्रतियोगिता सूरजपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, विकासखण्ड में सम्पन्न हुई। सूरजपुर विकासखण्ड के स्टेडियम ग्राउड सूरजपुर में आयोजित प्रतियोगिता बालक वर्ग खो-खो खेल विधा में विजेता सूरजपुर, उपविजेता डी.एव्ही.विश्रामपुर, कब्ड्डी विजेता कोरिया, उपविजेता कन्द्रई, व्हालीबाल विजेता सुन्दरगंज, उपविजेता रामनगर, फुटबाल विजेता कोरिया, उपविजेता रामनगर रहा। बालिका वर्ग में कब्ड्डी विजेता कन्या उ.मा.वि.सूरजपुर, उपविजेता कस्तुरबा सूरजपुर, खो-खो विजेता पचिरा, उपविजेता होलीनुर, व्हालीबाॅल विजेता सून्दरगंज, उपविजेता ग्लोबल पब्लीक स्कूल सूरजपुर रहा। इसके साथ एथलेटिकस की विधा में 100मी. 200मी. 400मी. कूद और फंेक की विधा सम्पन्न कराई गई। इस कार्याक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुदर्षन अग्रवाल जी तथा अध्यक्षता श्री गुलाम खान जी थे। जिन्होंने विजयी खिलाडि़यों को पुरूस्कार प्रदान किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जी. पी. गंेदले, खेलावन सिंह, दिनेष साहू, मोतीलाल, सुभाष राजवाडे़, षिवमनोरथ, मुन्ना, तिलेष्वर, संजय, धनीराम, का सराहनीय योगदान रहा।unnamed (6)

प्रतापपुर विकासखण्ड मंे आयोजित बालक वर्ग में फूटबाॅल विजेता प्रतापपुर, उपविजेता धरमपुर, बाॅलीबाल विजेता प्रतापपुर, उपविजेता धरमपुर, खो-खो विजेता केंवरा, उपविजेता धरमपुर, कब्ड्डी विजेता धरमपुर, उपविजेता वनखेता, इसी तरह बालिका वर्ग में खो-खो विजेता सेंट जेवियर्स वनखेता, उपविजेता षिषुमंदिर प्रतापपुर, कब्ड्डी विजेता आ.जा.क.विभाग प्रतापपुर, उपविजेता षिक्षा विभाग प्रतापपुर, हैण्डबाॅल विजेता कस्तुरबा आश्रम ए, तथा उपविजेता कस्तुरबा बी, टीम रही। एथलेटिकस मेें दौड़, कूद एवं फेंक की खेल कराई गई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड खेल प्रभारी श्री प्रेमसिंधु मिश्रा जी थे।
प्रेमनगर विकासखण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फुटबाॅल विजेता प्रेमनगर, उपविजेता कोटेया, कब्ड्डी विजेता कोटेया, उपविजेेता प्रेमनगर, खो-खो विजेता प्रेमनगर, उपविजेता षिवनगर, बाॅलीबाल विजेता प्रेमनगर, उपविजेता कोटेया, हेण्डबॅाल विजेता षिवनगर, उपविजेता प्रेमनगर, बालिका वर्ग में कब्ड्डी विजेता प्रेमनगर ,उपविजेता नावापारा कला, खो-खो विजेता प्रेमनगर, उपविजेता षिवनगर, बाॅलीबाल विजेता नवापारा कला, उपविजेता प्रेमनगर , हेण्डबाॅल विजेत षिवनगर, उपविजेता प्रेमनगर रहा।
यहाॅ भी एथलेटिकस विधा में 100मी. 200मी. 400मी. कूद, फेंक, की विधा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गंगाराम बघेल प्राचार्य एंव पी.आर. सिंह संकुल प्रभारी ने अध्यक्षता किया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सत्यदेव टोपेष्वर सिंह, दया सिंह, तनेष्वर सिंह, प्रदीप मराबी, पी.महेष, रूपचंद, चन्दपाल का सक्रीय सहयोग रहा।