रायपुर-धमतरी फोरलेन और धमतरी बायपास सड़क को लेकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन

रायपुर 

 

धमतरी के नागरिको ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

धमतरी की सडको के विकास के लिए किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में धमतरी से आए सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि के रूप में धमतरी के नागरिक बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत भी इस अवसर पर उपस्थित थे। नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क निर्माण और धमतरी बायपास सड़क की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए पुष्प मालाओं से उनका अभिनंदन किया। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा धमतरी शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क और धमतरी बायपास शहर की आवश्यकता है। धमतरी के नागरिकों की मंशा के अनुरूप ही धमतरी में फोरलेन सड़क और बायपास का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य स्तर की कमेटी द्वारा इन सड़कों के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में इस विषय पर चर्चा की थी, जिस पर श्री गडकरी ने रायपुर से धमतरी फोरलेन सड़क की मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट के अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर-धमतरी फोरलेन और धमतरी बायपास रोड की स्वीकृति मिलने पर डॉ. रमन सिंह सहित लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू और सांसद श्री चंदूलाल साहू के प्रति भी आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री दीपक लाखोटिया, जानकी प्रसाद शर्मा, विनोद जैन, प्रेम मृगेन्द्र, अशफाक हाशमी, कीर्ति शाह, आसुदामल जसुदा, हरमिन्दर सिंह छाबड़ा, मितेश जैन, भूपेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मीनारायण साहू, कमल नारायण शांडिल्य, देवेन्द्र ठाकुर, विक्रांत शर्मा, रंजीत छाबड़ा और रिजनाल्ड पीटर सहित अनेक नागरिक शामिल थे।