Breaking : 193 नये मरीज़, एक की मौत… रायपुर से 81, सरगुजा से 07, कोरिया से 05… देखिए आपके ज़िले का दिनभर का अपडेट!

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 17106007 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 668910 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1695988 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 36511 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 323692 (RTPCR – 269627 + TrueNat – 22525 + Rapid Antigen Kit – 31540) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 9385 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 6610 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2720 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 193 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव व जांजगीर चांपा से 08-08, सरगुजा से 07, कोरिया से 05, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 04-04, मुंगेली से 03, बस्तर से 02, कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• शदाणी दरबार, रायपुर निवासी 75 वर्षीय महिला जो कि उच्च रक्तचाप एवं डायबीटिज से विगत 3 वर्षों से पीड़ित थी, पिछले 10 दिनों से बुखार, कफ से ग्रसित हो 27.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती की गयीं, कोविड पॉजीटिव मरीज थीं, रेस्पिरेटरी स्ट्रेस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिला की मृत्यु 31.07.2020 की रात्रि में हो गई।

IMG 20200801 205012
IMG 20200801 205022