स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साये परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुये स्वास्थ्य विभाग पर जमकर अपना आक्रोश जताया।

विदित हो कि मैनपाट के तराई गाँव चैनपुर की 45 वर्षीय महिला विन्द्रा बाई पति बसंत लाल की उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।मृतिका शुगर और बीपी की मरीज थी। जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सुबह उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये थे। उपचार के दौरान उसकी सेहत सुधरने की बजाये और बिगड़ती चली गई और आखिरकार जब मरीज की हालत काफी नाजुक हो गई तब उसे बाहर ले जाने कहा गया। मरीज की हालत देख परिजन कुछ निर्णय ले पाते उससे पहले ही महिला ने स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया।

महिला की मौत से गुस्साये परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुये कहा कि समय रहते हमे मरीज को बाहर ले जाने की बात कही गई होती, तो शायद आज वो जीवित होती। उन्होंने उपचार में लापरवाही का आरोप लगा जाँच की माँग की है।

इस संबंध में बीएमओ अमोष किंडो ने उचित कार्रवाई की बात कही है।