युवा संसद प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य विभाग द्वारा युवा संसद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सवेरे यहां राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद मेें शुरू हो गया। शुभारंभ सत्र में संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री बी.के. अग्रवाल, केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के उप सचिव श्री मोहंती और अवर सचिव श्री चौबे भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ के 25 स्कूलों के 50 शिक्षकों को प्रतियोगिता आयोजन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा का भी अवलोकन कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा युवा संसद योजना के तहत सभी राज्यों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों को संसदीय कार्य प्रणाली की व्यावहारिक जानकारी देना इसका प्रमुख उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में संभाग स्तर पर अंतरजिला युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने विभागीय अधिकारियों को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।