मुख्यमंत्री ने दसवीं बोर्ड में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई

रायपुर 

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज यहां घोषित दसवीं कक्षा की हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2017 में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में उत्तीर्ण बालिकाओं की संख्या अधिक होने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि पढ़ाई के मामले में भी वे हमारे बेटों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निराश नहीं होने और नये सिरे से एक बार फिर मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दोबारा मन लगाकर खूब पढ़ाई करें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। डॉ. सिंह ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज्ञातव्य है कि दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज सवेरे यहां स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा घोषित किया गया। इसमें 62.06 प्रतिशत बालिकाओं ने और 59.86 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की है।