मेडिकल कालेज का स्वर्ण जयंती समारोह : भूतपूर्व छात्रों ने गाया स्वागत गीत

 रायपुर, 28 दिसंबर 2013

पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों तथा आज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का न केवल स्वागत किया बल्कि सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने देश के चार ख्याति प्राप्त चिकित्सकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने न्यूक्लियर मेडिसिन, मुंबई के ख्याति प्राप्त चिकित्सक पद्मभूषण डॉ. आर. डी. लेले, देश के ख्याति प्राप्त आर्थोपेडिक सर्जन नई दिल्ली तथा पद्मश्री डॉ. एस. एस. यादव, एन.एम.आर. एंड एम.आर.आई जैसे नयी चिकित्सा पद्धतियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ. सी. एच. खेत्रापाल तथा देश के ख्यातिलब्ध कॉर्डियो-थोरेसिक सर्जन डॉ. ए. संपत कुमार को सम्मानित किया।