Home Breaking News छत्तीसगढ़ में CORONA से एक और मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1395...

छत्तीसगढ़ में CORONA से एक और मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 हुई, एक ही दिन में मिले 209 नए मरीज़

CG CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े अब धीरे-धीरे डराने लगे हैं। लगातार बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इधर, मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को फिर एक मृत्यु हुई हैं। मृतक बलौदाबजार जिले से हैं। हालांकि, यह मौत भी को-मॉर्बिडिटी यानी पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति की हैं।

शुक्रवार को प्रदेश में 1517 सिंपलों की जांच की गई। जिसमें 209 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अब प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.78 प्रतिशत हो गई हैं। 209 नए मरीज़ इन जिलों से हैं। दुर्ग 38, गरियाबंद 29, बिलासपुर, सूरजपुर 19-19, महासमुंद 17, रायगढ़ 12, रायपुर, कोंडागांव 11- 11, कबीरधाम, कोरिया 7- 7, सरगुजा राजनांदगांव 9-9, कांकेर, जशपुर 4- 4, बालोद, दंतेवाड़ा, कोरबा, बलोदाबाजार, धमतरी 2-2, बलरामपुर, बेमेतरा, मुंगेली 1-1 नए मरीज़ मिले हैं।

जानिए जिलेवार एक्टिव मरीजों की आंकड़ा –

20230415 113413