मेडिकल कालेज अस्पताल में पीएम के लिए हर शव की होगी इंट्री, समय भी होगा दर्ज

किसी भी अस्पताल का षव आया तो सूचना देनी होगी सहायता केंद्र को

 

अम्बिकापुर- दीपक सराठे

 

पोस्टमार्टम मंे देर न हो इसके लिये शनिवार को डिप्टी कलेक्टर आरएन पांडेय ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन से व्यवस्था बदलने को लेकर  चर्चा की । ज्ञात हो कि गत दिवस 24 घंटे तक एक महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने पर भड़के सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने अब पोस्टमार्टम की कार्यप्रणाली को बदल दिया है। पूरी कार्यप्रणाली में सुधार लाने अब नया सिस्टम बनाया गया है। अब से पोस्टमार्टम कक्ष में हर एक शव आने की सूचना पुलिस सहायता केंद्र तक पहुंचेगी। इसके लिये पोस्टमार्टम करने में सहयोग करने वाला मेंटनेंस रजिस्टर बनाकर रख्ेागा, जिसमें शव की इंट्री होगी। कोई भी व्यक्ति मरच्युरी में शव को रखवायेगा तो उस व्यक्ति का नाम व लाने का समय भी रजिस्टर में दर्ज होगा। शव कहीं का भी हो उसकी इंट्री जरूर होगी।

 

गौरतलब है कि गत दिनों पीएम फार्म नहीं करने के कारण एक महिला के शव का पोस्टमार्टम 24 घंटे तक नहीं हुआ था। उक्त आषय की खबर देषबंधु मंे प्रमुखता से प्रकाषित की गई थी। पोस्टमार्टम में देरी के मामले को लेकर सरगुजा कलेक्टर काफी नाराज हुये थे। मामले में पुलिस की लापरवाही पर एसपी ने दो लोगों को निलंबित भी कर दिया था। इसी को लेकर चिकित्सकों और पुलिस वालों के बीच समन्वय बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये थे। आज व्यवस्था को बदलते हुये चिकित्सकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे पोस्टमार्टम समय पर करें।