NSUI ने कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन..पूरक व स्वाध्यायी परिक्षा कालेज में ही कराये जाने की मांग..

अम्बिकापुर

एन.एस.यू.आई सरगुजा ने उदयपुर महाविद्द्यालय में प्राइवेट एवं पूरक की परीक्षा प्रारंभ करने हेतु कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग यह है की उदयपुर महाविद्द्यालय में पूरक एवं प्राइवेट परीक्षा संचालित नहीं होती है जिससे छात्रो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  कुलसचिव महोदय से मांग की गयी की वह इस विषय को गंभीरता से लेते हुए छात्र हित को नज़र में रखते हुए उदयपुर महाविद्यालय में प्राइवेट एवं पूरक की परीक्षा प्रारंभ कराई जाये।

एन.एस.यू.आई महासचिव आतीफ रज़ा ने बताया की उदयपुर महाविधलय प्रारंभ हुए काफी साल गुज़र चुके है और वहा आज तक प्राइवेट एवं पूरक परीक्षा की सुविधा वह प्रारंभ नहीं हुई है जिससे छत्रो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें परीक्षा लिखने के लिए अम्बिकापुर आना पड़ता है, उनके यहाँ महाविधलय होते हुए भी उन्हें अम्बिकापुर आना पडता है और एसा भी नहीं की वहाँ छात्रो की कमी है या अम्बिकापुर से एकदम पास है वहां दिन ब दिन छात्रो की संख्या में इजाफा ही हो रहा है हर वर्ष छत्रो की संख्या बढ़ रही है और अम्बिकापुर से उदयपुर की दूरी 40 की.मी. है।  इस कार्यक्रम को आतीफ रज़ा के नेतृत्व की किया गया जिसमें प्रकाश सोनी  छत्र संघ अध्यक्ष सोनू यादव ,अविनाश दास ,काशी यादव ,लोकनाथ ,श्यामलाल ,रमेश ,अंकित ,अभय पाण्डेय आदि उपस्थित थे