महिला पत्रकारों से झड़प क्राइम ब्रांच TI को पडी महंगी… SP ने किया सस्पेंड…

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चर्चित सीडी काण्ड में पत्रकार विनोद वर्मा से सवाल के दौरान एक महिला मीडियाकर्मी के साथ पुलिस की झड़प हो गई.. महिला पत्रकार से बदसलूकी किये जाने के मामले में एस पी डॉ संजीव शुक्ला ने क्राइम ब्रांच टी आई गौरव तिवारी को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही मामले की जांच महिला मजिस्ट्रेट से कराये जाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है..

दरअसल अश्लील सीडी मामले में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को कल कोर्ट में पेश किया गया था.. जहाँ उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.. लेकिन कोर्ट से बाहर निकलने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने पत्रकार विनोद वर्मा से सवाल करना चाह रहे थे इसी दौरान पुलिस से मीडियाकर्मियों की झड़प हो गई.. लिहाजा महिला पत्रकारो ने टी आई गौरव तिवारी पर छेड़-छड का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगी.. जिसके बाद सभी मीडियाकर्मी कोर्ट से सिविल लाइन थाने तक पैदल निकल पड़े और थाने में धरने पर बैठ गए और कार्यवाही की मांग करने लगे..जिसके बाद उच्चाधिकारियों से बात चीत करने के बाद क्राइम ब्रांच टी आई को सस्पेंड कर दिया गया है…