बाईबल वचन पर आधारित तीन दिनों तक होगा कार्यक्रम

आनंद महोत्सव मे डेढ़ से दो लाख लोगों की आने की उम्मीद.डॉ चौरसिया

अम्बिकापुर

सरगुजा आनंद महोत्सव समिति व जीसस कॉल्स के तत्वाधान में अम्बिकापुर नगर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में तीन दिवसीय आनंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संदर्भ में समिति के अध्यक्ष प्रबोध मिंज व संरक्षक डॉ अजय तिर्की ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आनंद महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम बाईबल वचन पर आधारित होंगे। इस महोत्सव में सरगुजा छत्तीसगढ़ के अलावा झारखण्डए उड़ीसा व उत्तरप्रदेश के लोग शामिल होंगे। जीसस कॉल्स के संदर्भ में बताया कि यह एक प्रेयर संस्था है। जिसका हेडक्वार्टर मद्रास में है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पॉल दिनाकरन, इव्हेजलिन पॉल, सेमुएल पॉल, स्टेल्ला रमोला मुख्य वक्ता के रूप में बाईबल वचनों पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

डॉ अजय तिर्की ने आगे बताया कि यह कार्यक्रम धर्म विशेष के लिये नहीं है। इसमें मसीही समाज के अलावा हजारों की संख्या में लोग आते हैं। महोत्सव में हीलिंग प्रेयर भी होता हैए जो बीमार लोगों के लिये स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं। श्री तिर्की ने बताया कि यह कोई चंगाई के लिये कार्यक्रम नहीं है न ही धर्म परिवर्तन जैसी कोई चीज इस कार्यक्रम के माध्यम से होता है। कुछ लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर गलत प्रचार.प्रसार किया जा रहा है। श्री तिर्की ने आगे बताया कि जो भी प्रोग्राम होगा उसका कई देशों में लाईव्ह टेलीकास्ट होगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से पारदर्शी है। चेयरमेन आशीष चैरसिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में डॉ पॉल दिनाकरन पूर्व में भी आ चुके हैं। कई क्षेत्रों में प्रार्थना महोत्सव का आयोजन भी किया जा चुका है। श्री चैरसिया ने बताया कि इस प्रार्थना महोत्सव की शुरूआत डॉ पॉल के पिता ने की थी। इसके बाद से उनका पूरा परिवार प्रार्थना महोत्सव का आयोजन कर देशए प्रदेश में खुशहाली लाने लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। देश में अमन चैन व खुशहाली आ सके इसके लिये लगातार देश के अलग.अलग क्षेत्रों में प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया जाता है। देश में 150 प्रेयर टावर काम कर रहे हैं। दिल्ली में नेशनल टावर है जो पार्लियामेंट के लिये भी प्रार्थना करती है। डॉ पॉल दिनाकरन प्रधानमंत्री मोदी से भी पूर्व में मिल चुके हैं और प्रार्थना महोत्सव से अवगत कराया है। कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ लोगों के खुशहाली के लिये प्रार्थना करना है। श्री चैरसिया ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को 2 बजे डॉ पॉल दिनाकरन व उनकी टीम हवाई मार्ग होते अम्बिकापुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। आगामी 13, 14 व 15 जनवरी को शाम 5:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाईबल आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इस महोत्सव में डेढ़ से दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने को लेकर अम्बिकापुर के लगभग सभी रेस्टोरेंटए लॉज व धर्मशाला की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि सभी लोगों के रूकने की व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ लोग अपने व्यवस्था के अनुसार आना.जाना करेंगे व रूकेंगे। कार्यक्रम को लेकर पीजी कॉलेज ग्राउंड में भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ आशीष चैरसिया, उपाध्यक्ष केजे सुखेरू, अध्यक्ष प्रबोध मिंज, संरक्षक डॉ अजय तिर्की, प्रेयर टावर मैनेजर नेम्हा अब्राहम, महा सचिव अनुप टोप्पो, मिडिया प्रभारी अनुपम फिलिप, मुन्ना टोप्पो, प्रेमानंद तिग्गा, राकेश लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।