प्वाइंट वन : पत्थलगाँव के खारकट्टा में अचानक उतरे मुख्यमंत्री रमन सिंह

सरगुजा देश दीपक- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अचानक जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम खारकट्टा पहुंचे। निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री प्वाइंट -1 के रूप में पर पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम खारकट्टा 11.5 बजे पहुंचे। साथ मे मुख्य सचिव अजय सिंह विधायक, शिव शंकर पैकरा भी है, हालाकी कुछ चुनिन्दा स्थानों पर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आने की तैयारियां कर रखी थी, लिहाजा समाधान शिविर में पहुँच कर ग्रामीणों से मुलाक़ात की है..

लोक सुराज अभियान, खरकट्टा शिविर जशपुर के कुछ मुख्य अंश

1.लोक सुराज का उद्देश्य है गांव की समस्या गांव में ही सुलझा लें – सीएम डॉ. रमन सिंह।
2. लोक सुराज की सफलता आप लोगों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट से पता चल रहा है – सीएम डॉ. रमन सिंह।
3. उज्जवला की हितग्राही ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद – योजना में अच्छा काम करने पर फ़ूड इन्स्पेक्टर के लिए बजी तालियाँ।
4.सीएम डॉ. रमन सिंहने दी सौग़ात-
पेयजल की समस्या से मिलेगी खरकट्टा ,खजरी और भूलाढांढ गाँव को निजात, पाँच पाँच लाख की लागत से लगेंगे सोलर पंप।
5. सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्राथमिक शाला दर्री महुआ के लिए अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति दी… तीन लाख 90 हजार की लागत से बनेगा शाला में अतिरिक्त कक्ष।
6. बिजली में हुए अच्छे काम के लिए DE को मिली शाबाशी – मिला छह माह का एक्सटेन्शन – स्वयं सीएम डॉ. रमन सिंह ने की घोषणा।
7. कौशल विकास की उपलब्धियों को सीएम डॉ. रमन सिंह ने सराहा – हितग्राहियों के पालकों के साथ किया भोजन।
8. CM जाते जाते बोले बढ़िया निराकरण- CS बोले वेरी गुड – मंच से अभियान में मनरेगा में स्वीकृत जल संरक्षण के कार्यों की सराहना की -30 कुआँ,49 डबरी निर्माण,10 तालाब गहरीकरण लोक सुराज में स्वीकृत हुए जिससे जलसंरक्षण को बढ़ावा मिलेगा