जिले में आनलाइन ऍफ़ आई आर का काम हुआ लगभग पूरा..!

अम्बिकापुर

सरगुजा जिला पुलिस के अंतर्गत थाना व कार्यालय सहित 12 स्थानों पर सीसीटीएनएस योजना के तहत सभी कार्यालयों को आनलाइन किया जाना था और आन लाइन ऍफ़ आई आर दर्ज करने के काम को मोर्र्ट रूप देना था जिसके तहत सरगुजा जिले में 12 में से 9 पुलिस कार्यालयों व थानों को आनलाइन कर दिया गया है और 3 थाने अब भी शेष रह गए है, जिन्हें जल्द ही आनलाइन करने का कार्य चल रहा है इस समबन्ध में सरगुजा एस पी आर एस नायक ने सभी थाना प्राभारियो व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और आनलाइन ऍफ़ आई आर करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए, साथ ही आनलाइन के इस काम में लगे बीएसएनएल के अधिकारी विनीत पूर्णा भी बैठक में उपस्थित रहे जिन्होंने ने सभी पुलिस कर्मिओ को आनलाइन ऍफ़आईआर करने के लिए तकनीकी जानकारी दी,

नरेश चौहान टी आई कोतवाली अम्बिकापुर

इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर निरीक्षक नरेश चौहान ने बताया की जिले के 12 थानों में से 9 थानों को आन लाइन कर दिया गया है और सभी थानों में आनलाइन एफआईआर को बेहतर ढंग से करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय ने बीएसएनएल और पुलिस के साथ बैठक लेकर समझाईस दी है,

विनीत पूर्णा  बी.एस.एन.एल.

बीएसएनएल से आये विनीत पूर्णा ने बताया की सरगुजा जिले में 12 स्थानों में से 9 जगह में सी सी टी एन एस योजना चालू हो सकी है जिनमे कोतवाली अम्बिकापुर, गांधीनगर थाना अम्बिकापुर, सी एस पी आफिस, डी.एस.पी आप्रेसन, लुंड्रा, धौरपुर और दरिमा थाना शामिल है, वही जिले के 3 थाने उदयपुर, बतौली, मैनपाट अब भी आनलाइन करने के लिए बचे हुए है, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा,