एनीकट मे डूबा युवक..रेस्कयु मे लगे एसपी सदानंद कुमार

शाम तक युवक का नही मिल पाया कोई सुराग

बलरामपुर 

रामानुजगंज से “मितेश केशरी”

कन्हर एनीकट मे मछली पकडने के दौरान एक युवक आज उसमे डूब गया । सूचना पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित नगर सेना के जवान राहत एंव बचाव कार्य के लिए मौके पर पंहुच गए , लेकिन देर शाम तक युवक का शव नही निकाली जा सका था। रेस्कयु आपरेशन की कमान स्वंय एसपी ने संभाल रखी है। युवक के डूबने की जानकारी लगने पर हजारो की संख्या मे नगरवासी एनीकट के पास डटे रहे।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजे के करीब ग्राम मरमा निवासी हरिशंकर पिता सूरजदेव उम्र 35 वर्ष रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 मे अपने ससुराल आया था। आज ही वह मछली मारने के लिए भुईंयाटोली के अन्य युवको के साथ कन्हर नदी पर बने एनीकट मे गया था। जंहा पैर फिसलने से वो एनीकट के नीचे गिर गया। उसे डूबता देख ननकू भुईंया नामक व्यक्ति ने उसे बचाने का प्रयास किया , परंतु तेज बहाव के कारण ननकु गिर गया। हरिशंकर के कन्हर एनीकट मे डूबने की सूचना लगने पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार नगर सेना के तैराक जवानो के साथ मौके पर पंहुचे । खुद ही रेस्कयु की कमान संभाल कर युवक की तलाश करते रहे, पर देर शाम तक युवक का कोई पता नही चल सका था।

गौरतलब है कि एनीकट के बरसात के पूर्व सभी गेट नही खोले गए थे। करीब 15 दिन पूर्व कुछ गेट खोले भी गए तो वह पूरे नही खोले जाने से अभी तक एनीकट के उपर से पानी तेज बहाव मे बह रहा है। एनीकट के उपर कीचड एंव बालू भी भर गया है जो आय दिन हादसे का कारण बन रहा है। सप्ताह भर पूर्व वार्ड क्रमांक 13 निवासी मदनकुमार उसमे बह गया था, जिसे बडी मुश्किल से बचाया जा सका था। आज घटना को देखते हुए एनीकट के पास भारी संख्या मे लोगो की भीड जमा थी। शाम तक डूबे हुए युवक का कोई पता नही चल सका है। मामले मे जल संसाधन विभाग के इंजीनियर श्री श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उन्होने कोई जवाब नही देते हुए फोन काट दिया।

विभाग की जिम्मेदारी.. रमन

मामले मे नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि गेट खुलवाने के लिए हमारे द्वारा कई बार प्रयास किया गया , लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते आय दिन कोई ना कोई घटना हो रही है। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबधित विभाग की है।