पर्वतारोही राहुल को मिला भगत सिंह ब्रेवरी अवार्ड

अंबिकापुर 

छत्तीसगढ़ के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही राहुल गुप्ता को आज एक्सीलेंट परफारमेंस इन माउन्टेनिंग में शहीद भगत सिंह ब्रेवरी अवार्ड 2016 से नवाजा गया। माउंटेनमेन के नाम से विख्यात राहुल को बहादुरी का यह पुरस्कार नई दिल्ली में 25 सितम्बर 2016 को एक भव्य समारोह में दिया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर निवासी इस युवा पर्वतारोही को यह सम्मान उनके द्वारा पर्वतारोहण के क्षेत्र में किए गए बहुमूल्य योगदान पर दिया जा रहा है। 22 वर्षीय राहुल गुप्ता भारत देश के एकलौते ऐसे पर्वतारोही है, जिन्होंने इस सम्मान के पूर्व देश व दुनिया के विख्यात पर्वतों की साहसिक चढ़ाई सफलतापूर्वक सम्पन्न की है। उन्हें सम्मान के पूर्व वर्ष 2015 में ’’दिल्ली गौरव अवार्ड’’ से भी नवाजा जा चुका है … बडी बात ये है कि है कि माउंटेनमेन राहुल मात्र तीन वर्ष की अल्प अवधि में अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप अब तक 12 पर्वत श्रृंखलाओं का सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया है। श्री गुप्ता अपने लक्ष्य के मुताबिक जुलाई 2017 तक सातों महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियों को मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही लांघ लेंगे। यह लक्ष्य हासिल करते ही श्री गुप्ता भारत देश के सबसे क्रम उम्र के पर्वतारोही बन जाएंगे।