लिपिको के आंदोलन का तीसरा चरण आज से शुरू..काली पट्टी लगाकर करेंगे आंदोलन…

बलरामपुर लिपिकों की विगत 37 वर्षो से लंबित वेतन विसंगति को दूर कर राजस्थान सरकार की तर्ज पर ग्रेड पे देने एवं चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर बलरामपुर जिले के समस्त लिपिकों ने आज काली पट्टी लगाकर कार्य किया।
लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया की लिपिको का आंदोलन 5 चरणों मे प्रस्तावित है।

IMG 20180601 WA0035

जिसमें 11 मई को प्रथम चरण एवं 26 मई को द्वितीय चरण का आंदोलन सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है।
तृतीय चरण में 1 जून से 26 जून तक समस्त लिपिक सरकार के विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य संपादित करेंगे। चतुर्थ चरण में दिनांक 27 जून को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन होगा।
इसके बाद भी यदि सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो 26 जुलाई से प्रदेश के समस्त लिपिक कार्यालय बन्द कर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे।