नेहरू के 125वीं जयतीं पर आनन्द मेला

चिरमिरी

14 नवम्बर ज्वाहर लाल नेहरू के 125वीं जयतीं बाल दिवस के अवसर पर के.बी.पटेल सस्थांन द्वारा विशाल आनन्द मेला का आयोजन कन्या महाविद्यालय के परिसर में किया गया। आनन्द मेले के मुख्य अतिथि श्री रमेश भाई पटेल, डाॅ. आर.सी. बावरिया, डाॅ. बेनर्जी ने विद्या देवी माॅ सरस्वती के छायांचित्र के समक्ष दीप जलाकर की। नर्सिंगunnamed (14) काॅलेज के प्रचार्य श्याम मोहन लाल एंव कान्या महाविद्यालय के प्रचार्य कृष्णा प्रसाद कश्यप ने उपस्थित अतिथियों, छात्र/छात्राओं को बालदिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनका अभिनन्दन किया।

मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाये गए छात्र/छात्राओं ने अपने स्टाॅलों को खुबसूरत ढ़गं से सजाया। स्टाॅलों में विभिन्न प्रकार के लजीजunnamed (16) व्यंजनों को रखा। लजीज व्यंजनों का अतिथियों ने ंजम कर लुप्त उठाया एवं सराहना कि। मेले में मनोरंजन के लिये गेम के भी स्टाॅल लगाये गये। मेले का मुख्य आकर्षण स्टाॅल बी.एससी. नर्सिंग के छात्र/छात्राओं द्वारा लगाया गया चिकित्सा संबधी रहा। विभिन्न समुदाय के छात्र/छात्राओं नें अपने अपने स्टाॅलो से समाज के प्रति संदेश दिया तथा मेले के आयोजन का उद्देश्य अनेकता में एकता स्थापित करना था। मधुमेह रोग दिवस होने के कारण मेले में उपस्थित डाॅक्टरों द्वारा उपस्थित जनों को इस बिमारी की जानकारी लक्षण एवं इसके उपचार के बारे बताया। संस्थान के.बी.पटेल ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी श्री विश्वजीत बारिक नें छात्र/छात्राओं को बधाई दी और कार्यक्रम को सफल कराने के लिए शैक्षणिक एंव अशैक्षणिक स्टाॅफ का आभार प्रकट किया।