नेताप्रतिपक्ष को शिक्षक पंचायत संवर्ग के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

शिक्षक पंचायत संवर्ग के सदस्यों ने समय पर वेतन भुगतान, समयमान और पुनरीक्षित वेतनमान, वार्षिक वेतन वृद्धि, दस वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों की क्रमोन्नति, पे-स्लिप के लिए कार्यालय का चक्कर, स्पष्ट स्थानांतरण नीति का अभाव, एक वर्ष बाद भी प्रान नम्बर नही मिलना, नम्बर मिलने के बाद भी खाते में राशि जमा ना होना, 2006 के बाद पात्र होने के बाद भी पदोन्नति ना होना आदि समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इनके निराकरण की पहल करने की मांग की । जिला उपाध्यक्ष करन यादव ने बताया कि कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी शासन के द्वारा हमारी मांगों को ध्यान नही दिया जा रहा है। समस्यायें जस की तस बनी हुई है। समस्याओं को उचित समाधान नही होने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेन्द्र साहु, जगदीश कुमार, जयपाल राम, दलगर साय, रमेश कुमार, अशोक कुमार, राजेश शर्मा, गिरीश तिवारी, हरिशचन्द्र यादव, महेन्द्र गुप्ता, रोहित पैकरा, रूपेश्वर प्रसाद, किरन मिश्रा, सुशीला तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।