अम्बिकापुर : पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर हज़ारों की ठगी.. 3 आरोपी गिरफ़्तार

अम्बिकापुर। संतोष कुमार सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी केदारपुर पानी टंकी के सामने अम्बिकापुर द्वारा इंडियन आयल पेट्रोल पंप आबंटन का झांसा देकर 25,000 रूपये ठगी कर लेने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था, जिसकी जांच उप निरीक्षक आर.पी. साहू द्वारा की जा रही थी, उक्त शिकायत से संबंधित दस्तावेजों के अवलोकन पर अपराध सदर धारा का घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

रेंज आइजी को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया था कि सुदर कुमार कार्पोरेट सेलरी एरिया हरियाणा, अप्पू श्यामल ग्राम महानजारा पोस्ट पुलंदा थाना बेलदा पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल, विद्यासागर आलिदाबाद तेलंगाना आंध्रप्रदेश, द्वारा इन्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड का पेट्रोल पंप डीलरशिप आवेदन का झांसा देकर राशि जमा करा लिये।

इस दौरान पीड़ित संतोष कुमार के द्वारा गुगल सर्च किये जाने पर फरवरी प्रथम सप्ताह में पेट्रोल पंप चयन डाट काम पर खोज कर रहे थे। जिसमें इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप हेतु आवेदन फार्मेट में आवेदन फार्म में सम्मिलित निर्देशानुसार आनलाईन फार्म जिसे डाउनलोड होने का प्रावधान नहीं दिया गया था। आवेदक दवारा उक्त आनलाईन फार्म को भरा गया। फार्म भरने के उपरांत कुछ दिनों पश्चात फरवरी 2019 को दो मोबाईल नंबर से काल आया। उक्त मोबाईल नं. से यह कहा गया कि डाक्यूमेंट वेरीफाई हो गया है। इसके बाद राशि जमा कराने वाले आरोपियों ने भी फ़ोन उठाना बन्द कर दिया।

जिसकी जांच करते हुए गांधीनगर पुलिस ने अलग अलग जगहों से पेट्रोल पंप के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।