घुनघुटा बांध से छोडा जा सकता है पानी…. 17 नीचले गांवो में एलर्ट

अम्बिकापुर
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने बताया है कि पिछले दिनों से लगातार बारिष होने के कारण अम्बिकापुर विकासखण्ड के लिबरा ग्राम स्थित श्याम घुनघुट्टा जलाषय का जल स्तर बढ़ गया है। 9 जुलाई की शाम तक जलाषय के पूर्णता जल स्तर अर्थात् एफआरएल से 1 मीटर नीचे तक पानी भर गया है। लगातार बारिष होने पर बांध से पानी छोड़ने के आसार बन रहे है। उन्होंने जलाषय के निचले क्षेत्रों में रहने वाले 17 ग्रामों के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देष दिये है।
 जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ओ.पी.चंदेल ने बताया है कि निरंतर वर्षा के कारण घुनघुट्टा जलाषय के गेट को 6 से 8 इंच तक खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि 24 घण्टे में जलाषय में लगभग 7 मिलियन घन मीटर पानी का भराव हो रहा है। जिसके कारण लगभग इतनी ही मात्रा में पानी छोड़ा जाना है। जलाषय के बहाव क्षेत्र में स्थित 17 ग्राम- सोहगा, कुबेरपुर, पोडि़पा, रेवापुर, मोहनपुर, तिहपटरा, अड़ची, टपरकेला, नवानगर, ससकालो, करेंया, कलगसा, लिबरा, दरिमा, कोटेया, छिंदकालों एवं नवापारा खुर्द के ग्रामीणों को श्याम घुनघुट्टा जलाषय से पानी छोड़े जाने के संबंध में सतर्क कर दिया गया है।