दुर्ग : अवैध रेत उत्खनन एवं उसके परिवहन के 06 प्रकरण दर्ज

दुर्ग 23 दिसम्बर 2013

कलेक्टर श्री ब्रजेश चंद्र मिश्र द्वारा दिए गए निर्देश पर आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संजय दीवान के मार्गदर्शन में तहसीलदार धमधा एवं राजस्व निरीक्षक श्री नायक के नेतृत्व मंे गठित टीम द्वारा आज ग्राम तुमाखुर्द स्थित आमनेर नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं उसके परिवहन करते हुए 06 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई इनमें से एक ट्रेक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत भरी हुई थी। उक्त सभी ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्ती कर प्रकरण दर्ज तैयार कराए गए।
धमधा तहसीलदार से प्राप्त जानकारी अनुसार आमनेर नदी से रेत के अवैध उत्खनन एवं उनके परिवहन की रोकथाम हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा गठित टीम ने आज ग्राम तुमाखुर्द स्थित आमनेर नदी में दबिश देकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं उसके रेत का परिवहन करते हुए 06 ट्रेक्टर ट्रॉली  जिसमें एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी/सी 6528 एवं अन्य ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 07/डी 6365, सी.जी. 07/एन 1946 एवं सी.जी. 07/एन.ए 2262 की जब्ती कर थाना प्रभारी बोरी की सुपुर्दगी में सौंपते हुए अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर (खनिज शाखा) दुर्ग को प्रकरण तैयार कर कार्यवाही के लिए भेजा गया है। उक्त सभी वाहन धमधा के आस-पास जैसे सोनेसरार, बिरझापुर, परसदापार एवं सगनी से संबंधित थे।